डीएनए हिंदी: पंजाब के कपूरथला जिले के ढिलवां इलाके में 22 वर्षीय एक स्थानीय कबड्डी खिलाड़ी की हत्या कर दी गई. पुलिस ने अपराध के पीछे आपसी रंजिश को वजह बताया है. पंजाब पुलिस के मुताबिक यह हत्या शुक्रवार को हुई है. कपूरथला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजपाल सिंह संधू ने बताया कि पुलिस ने छह आरोपियों की पहचान कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि ढिलवां में बुधवार रात हरदीप सिंह की तलवार और अन्य हथियारों से हत्या कर दी गई. संधू ने कहा कि हत्या के पीछे की वजह आपसी रंजिश है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि बाकी आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.
6 लोग आए और कबड्डी प्लेयर को काट डाला
पुलिस ने ढिलवां पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, मृतक के पिता गुरनाम सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि बुधवार रात पांच से छह लोग उनके घर आए, जो दरवाजा खटखटाते हुए चिल्ला-चिल्ला कर कह रहे थे कि उन्होंने उनके बेटे को मार डाला.
इसे भी पढ़ें- भारत के खिलाफ जहर उगल रहे जस्टिन ट्रूडो, फिर लगाए नए आरोप
पुलिस ने शिकायतकर्ता के हवाले से बताया, जब उन्होंने दरवाजा खोला तो बेटे को गंभीर रूप से घायल पाया. वे बेटे को जालंधर के सरकारी अस्पताल ले गये जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
'पंजाब में जंगलराज, भगवंत मान दें इस्तीफा'
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि यह कोई एक अलग घटना नहीं है बल्कि पंजाब में ‘जंगल राज' फैला है. उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान से इस्तीफा देने की मांग की. (इनपुट: भाषा)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पंजाब में कबड्डी खिलाड़ी की दर्दनाक हत्या, घर के बाहर तलवार से काट डाला