Punjab-Haryana Water Row: पंजाब और हरियाणा के बीच चल रहे जल विवाद में बड़ा फैसला हुआ है. पंजाब की तरफ से जताए जा रहे विरोध के बीच हरियाणा की जरूरत को देखते हुए उसे भाखड़ा बांध से पानी देने का फैसला लिया गया है. केंद्र सरकार ने शुक्रवार को एक हाई लेवल मीटिंग में तय किया है कि पंजाब और हरियाणा के बीच भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (BBMB) का फैसला लागू किया जाएगा, जिसके तहत अगले 8 दिन के दौरान भाखड़ा बांध से हरियाणा को 4,500 क्यूसेक अतिरिक्त पानी दिया जाएगा. हालांकि यह तय हुआ है कि बांध को भरते समय पंजाब को भी जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त पानी दिया जाएगा. इस मीटिंग में केंद्र सरकार के अलावा पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के भी प्रतिनिधि शामिल हुए हैं.

कैसे और कब-कब छोड़ा जाएगा पानी, यह फैसला BBMB करेगा
केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन की अध्यक्षता में आयोजित मीटिंग में तय किया गया है कि हरियाणा को 4,500 क्यूसेक अतिरिक्त पानी दिया जाएगा, जिससे राजस्थान के भी कुछ इलाकों की जरूरत पूरी होगी. पानी कैसे और कब छोड़ा जाएगा, यह तय करने की जिम्मेदारी BBMB को दी गई है. इसके लिए BBMB की बोर्ड बैठक में फैसला किया जाएगा. 

पंजाब ने किया था हरियाणा को अतिरिक्त पानी देने से इंकार
पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान को जाने वाले पानी पर रोक लगाने की कवायद के बीच हरियाणा ने पंजाब से अतिरिक्त पानी के लिए गुहार लगाई थी. हरियाणा की भाजपा सरकार ने पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार से अपील की थी कि भाखड़ा बांध का अतिरिक्त पानी पाकिस्तान जाने देने के बजाय हरियाणा को दे दिया जाए. हालांकि पंजाब ने इस अपील को खारिज कर दिया था और हरियाणा को अतिरिक्त पानी देने से इंकार कर दिया था. इस मुद्दे पर पंजाब के विपक्षी दलों कांग्रेस और अकाली दल ने भी आप सरकार के साथ सहमति जताई थी. 

पंजाब में सोमवार को होगा विधानसभा का विशेष सत्र
हरियाणा को अतिरिक्त पानी देने के फैसले पर पंजाब अब भी तैयार होगा या नहीं यह स्पष्ट नहीं है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस मुद्दे पर चर्चा के लिए सोमवार को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है. शुक्रवार को भी उन्होंने सर्वदलीय बैठक की है, जिसमें राज्य के सारे दल इस मुद्दे पर एकजुट दिखाई दिए हैं. विधानसभा के विशेष सत्र में माना जा रहा है कि हरियाणा को पानी देने के खिलाफ पंजाब सरकार प्रस्ताव पारित कर सकती है. बता दें कि भाखड़ा और पोंग बांध से पंजाब, हरियाणा और राजस्थान को पानी मिलता है. इसका हर साल 21 मई से अगले साल 21 मई तक का कोटा BBMB की बोर्ड बैठक में तय किया जाता है. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Punjab haryana water row central government high power committee decide to release bhakra nangal dam water to haryana bbmb meeting read haryana news
Short Title
जल विवाद में केंद्र का बड़ा फैसला, भाखड़ा बांध से हरियाणा को मिलेगा पानी, पंजाब
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bhakra Dam
Date updated
Date published
Home Title

जल विवाद में केंद्र का बड़ा फैसला, भाखड़ा बांध से हरियाणा को मिलेगा पानी, पंजाब का विरोध नहीं आया काम

Word Count
459
Author Type
Author