Pakistan Attack on Firozpur: पाकिस्तान की सेना ने शुक्रवार रात को एक बार फिर भारत के ऊपर एयर स्ट्राइक करने की कोशिश की है. पंजाब में भी कई जगह ड्रोन अटैक किए गए हैं. इनमें गुरदासपुर में पवित्र करतारपुर साहिब गुरुद्वारा कॉरिडोर के अलावा फिरोजपुर और होशियारपुर में भी भारतीय सेना के ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की गई है. भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने एक बार फिर पाकिस्तानी हमलों को नाकाम बना दिया है, लेकिन फिरोजपुर में एक पाकिस्तानी ड्रोन रिहायशी इलाके में गिरा है. इस ड्रोन की चपेट में आकर एक परिवार के तीन लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
फिरोजपुर में बुरी तरह झुलस गए हैं तीनों घायल
फिरोजपुर में रिहायशी इलाके पर गिरे पाकिस्तानी ड्रोन की चपेट में आकर एक ही परिवार के तीन लोग घायल हुए हैं. तीनों लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं. फिरोजपुर के SSP भूपिंदर सिंह सिद्धू के मुताबिक, 'हमें तीन लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है. वे जलने के कारण घायल हो गए हैं. डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं. पाकिस्तान से आए अधिकतर ड्रोन्स को भारतीय सेना ने न्यूट्रलाइज्ड कर दिया है.'
Punjab | One Pakistani drone has hit a residential area in Firozpur and injured a family. Rushed to hospital for further treatment
— ANI (@ANI) May 9, 2025
करतारपुर कॉरिडोर के पास BSF कैंप को बनाया निशाना
पंजाब के गुरदासपुर जिले में डेरा बाबा नानक के पास 113 बटालियन BSF के कैंप को पाकिस्तान ने ड्रोन से निशाना बनाने की कोशिश की है. यहीं से करतारपुर साहिब गुरुद्वारा कॉरिडोर शुरू होता है, जो पाकिस्तान में मौजूद है. यहां BSF के जवानों ने कुल 3 ड्रोन को नष्ट किया है. इसके अलावा भी कई ड्रोन को एयर डिफेंस सिस्टम ने नष्ट कर दिया है.
अमृतसर और होशियारपुर में भी नष्ट किए ड्रोन
भारतीय सेना ने बताया है कि अमृतसर को आज फिर ड्रोन से निशाना बनाने की कोशिश की गई है. एक ड्रोन के अटारी बॉर्डर के पास गिरने की अफवाह उड़ी थी, लेकिन सेना ने स्पष्ट कर दिया है कि अमृतसर में सभी ड्रोन हवा में ही नष्ट कर दिए गए हैं और कोई भी ड्रोन नीचे नहीं गिरा है. इसके अलावा पंजाब के होशियारपुर में भी सैन्य ठिकानों के पास ड्रोन अटैक हुआ है, लेकिन सभी ड्रोन खत्म कर दिए गए हैं.
'साबित हो गया पाकिस्तान टैरर स्टेट है'
आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने पाकिस्तान की रिहायशी इलाकों को निशाना बनाने के लिए आलोचना की है. चड्ढा ने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा,'पाकिस्तान ने पंजाब, जम्मू और राजस्थान के नागरिक इलाकों को निशाना बनाकर फिर से खुद को टैरर स्टेट साबित किया है. मेरे अपने राज्य पंजाब में कई निर्दोष आम नागरिक गंभीर रूप से घायल हुए हैं. दुनिया को यह देखना चाहिए कि कैसे पाकिस्तान भारत को उकसा रहा है. यह शर्मनाक और कायरतापूर्ण है.'
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

फिरोजपुर के रिहायशी इलाके में गिरा पाकिस्तानी ड्रोन, एक परिवार के 3 लोग घायल, पंजाब में कई जगह हमले