डीएनए हिंदी: पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ (Sunil Jahkar) भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो हो गए हैं. उन्होंने दिल्ली स्थित बीजेपी हेडक्वार्टर में अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली है. गुजरात के बाद अब पंजाब में भी कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस का साथ एक के बाद एक दिग्गज राजनेता छोड़ रहे हैं.

जेपी नड्डा को शामिल कराते हुए जेपी नड्डा ने कहा, 'मैं सुनील जाखड़ का भारतीय जनता पार्टी में स्वागत करता हूं. वह एक अनुभवी नेता हैं. उन्होंने अपने राजनीतिक करियर में नाम बनाया है. मुझे भरोसा है कि वह पंजाब बीजेपी में बड़ी भूमिका निभाएंगे. वह पंजाब में बीजेपी को मजबूत करेंगे.'

Congress का साथ छोड़ा, अब बीजेपी या आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं सुनील जाखड़

भावुक हो गए सुनील जाखड़

बीजेपी में शामिल होने से पहले सुनील जाखड़ भावुक हो गए थे. उन्होंने कहा कि मेरे कांग्रेस से कोई नई संबंध नहीं है. मेरी तीन पीढ़ियां कांग्रेस में रह चुकी हैं. मैंने इस परिवार को यूं ही छोड़ने का निर्णय नहीं लिया. पंजाब को धर्म, जाति आदि के आधार पर बांटने की कोशिश की जा रही थी. उन्होंने यह भी कहा कि पुराना रिश्ता किसी वजह से टूटा.

बीजेपी में शामिल हुए सुनील जाखड़.

सुनील जाखड़ ने 3 दिन पहले कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया था. अब वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. पंजाब कांग्रेस में उनकी गिनती दिग्गज नेताओं में होती थी. पार्टी से कई दिनों चली नाराजगी के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया.

Rahul Gandhi ने की भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था की श्रीलंका से तुलना, तीन ग्राफ शेयर कर कही यह बात

क्यों कांग्रेस का छोड़ा साथ?

सुनील जाखड़ पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शरीक होने का आरोप लगा था. इन्हीं आरोपों के चलते उन्हें बीते महीने कांग्रेस में सभी पदों से हटा दिया गया था. सुनील जाखड़ ने 14 मई को फेसबुक पर कांग्रेस को ‘गुड लक और गुडबाय कांग्रेस’ कहा था. 

कांग्रेस छोड़ने के ऐलान के तीन दिन बाद उन्होंने दिल्ली में बैठे कुछ नेताओं, खासकर अंबिका सोनी पर हमला किया था और कहा था कि जब तक ऐसे नेताओं से कांग्रेस को मुक्ति नहीं मिलेगी, तब तक वह पंजाब में अपना जनाधार नहीं बना सकती.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Punjab Congress Sunil Jakhar join BJP Big Setback to Congress JP Nadda
Short Title
Punjab में कांग्रेस को फिर लगा बड़ा झटका, Sunil Jakhar हुए बीजेपी में शामिल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
जेपी नड्डा और सुनील जाखड़. (फोटो-ANI)
Caption

जेपी नड्डा और सुनील जाखड़. (फोटो-ANI)

Date updated
Date published
Home Title

कांग्रेस को गुड बाय कहकर बीजेपी में शामिल हुए सुनील जाखड़, जेपी नड्डा ने किया वेलकम