डीएनए हिंदी: पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने शनिवार को अपने मंत्रिमंडल की पहली बैठक बुलाई. उन्होंने पहली ही कैबिनेट बैठक में पुलिस विभाग में 10,000 भर्ती सहित राज्य सरकार के अलग-अलग विभागों में 25,000 रिक्तियों को भरने को मंजूरी दे दी है.
भगवंत मान ने अपने मंत्रिमंडल की पहली बैठक की अध्यक्षता करने के बाद एक वीडियो संदेश में इस फैसले का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि इन नौकरियों के लिए विज्ञापन और अधिसूचना की प्रक्रिया एक महीने के भीतर शुरू कर दी जाएगी. भगवंत मान ने कहा है कि आने वाले दिनों में वह आम आदमी पार्टी के चुनावी एजेंडे को पूरा करेंगे.
कुलदीप सिंह धालीवाल भी होंगे Bhagwant Mann की कैबिनेट का हिस्सा, अजनाला को दिया था भयमुक्त होने का वादा
रिश्वत-सिफारिश के लिए कोई जगह नहीं
भगवंत मान ने कहा, 'हम अपनी बाकी गारंटी को भी पूरा करेंगे.' उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस विभाग में 10,000 पद भरे जाएंगे और बाकी नौकरियां अलग-अलग विभागों, बोर्ड और निगमों में होंगी. उन्होंने कहा कि योग्यता के आधार पर नौकरियां दी जाएंगी. राज्य में कोई भेदभाव नहीं होगा, कोई सिफारिश या कोई रिश्वत नहीं होगी.
AAP के एजेंडे में रहा है एंटी करप्शन सिस्टम
आम आदमी पार्टी (AAP) ने पंजाब विधानसभा चुनावों के दौरान बेरोजगारी का मुद्दा जोर-शोर से उठाया था. इससे पहले, शनिवार को भगवंत मान के नेतृत्व वाले पंजाब मंत्रिमंडल में एक महिला सदस्य सहित आप के 10 विधायकों को शामिल किया गया.
राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने चंडीगढ़ स्थित पंजाब राजभवन में गुरु नानकदेव सभागार में एक समारोह में 10 मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. मंत्रिमंडल ने विधानसभा के आगामी सत्र में वर्ष 2021-22 के लिए अनुदान की अनुपूरक मांगों को प्रस्तुत करने को भी मंजूरी दी. (PTI इनपुट के साथ)
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
और भी पढ़ें-
Bhagwant Mann कैबिनेट में मंत्री बने लाल चंद कटारुचक, जीरो है अचल संपत्ति
हरजोत सिंह बैंस बने Bhagwant Mann कैबिनेट के सबसे युवा मंत्री, राणा केपी सिंह को दी थी मात
- Log in to post comments
Punjab: CM बनने के बाद भगवंत मान ने बुलाई पहली कैबिनेट बैठक, 25,000 सरकारी नौकरियों का ऐलान