Pune Rape Case: महाराष्ट्र के पुणे शहर में 26 साल की एक महिला के साथ पुलिस स्टेशन से महज 100 मीटर दूर रेप किया गया है. इस जघन्य घटना को बुधवार सुबह 5 बजे पुणे शहर के बीचोंबीच मौजूद स्वारगेट बस डिपो में उस समय अंजाम दिया गया, जब महिला अपने होमटाउन जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी. एक व्यक्ति ने डिपो में खड़ी शिवशाही बस के अंदर महिला के साथ रेप किया है. पुणे पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है और उसकी तलाश शुरू कर दी है. महिला की मेडिकल जांच कराई गई है, जिसकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

धोखे से महिला को बस में ले जाकर किया रेप
डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (DCP) स्मार्टना पाटिल ने बताया कि पीड़ित महिला सतारा जिले के फाल्टन कस्बे के करीब एक गांव की रहने वाली है, जो पुणे से करीब 100 किलोमीटर दूर है. महिला पुणे में घरेलू सहायिका के तौर पर काम करती है. बुधवार सुबह 5 बजे के करीब वह अपने गांव जाने के लिए बस डिपो पहुंची थी. इसी दौरान आरोपी ने महिला को स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन की शिवशाही बस में धोखे से बैठा दिया. इसके बाद वह भी महिला के पीछे बस में घुस गया और जबरन अपने घिनौने अपराध को अंजाम दे दिया. रेप के बाद आरोपी फरार हो गया, जिसके बाद महिला ने पुलिस स्टेशन पहुंचकर अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी. 

CCTV फुटेज से की गई आरोपी की पहचान
DCP पाटिल ने बताया कि जांच टीम ने बस डिपो पर लगे कैमरों की CCTV फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान कर ली है. उसका नाम दत्तात्रेय रामदास गेडे (36 वर्ष) है. आरोपी की तलाश के लिए 8 टीमों का गठन किया गया है. उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.

'बहन, दीदी' कहकर ले गया बस में, फिर किया घिनौना काम
CCTV फुटेज की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आरोपी रामदास पीड़ित महिला को 'बहन' या 'दीदी' कहकर पुकार रहा था. महिला के मुताबिक, आरोपी ने उससे यह पूछा कि कहां जाना है. इसके बाद वह उसे वहीं खड़ी बस को उसके गन्तव्य पर जाने वाली बताकर उसके अंदर ले गया. उस समय बस में लाइट नहीं थी. वह इससे हिचकी तो आरोपी ने कहा कि दूसरे यात्री अभी सो रहे हैं, इस कारण लाइट नहीं जल रही है. यह सुनकर वह बस में चढ़ गई. उसके बस में चढ़ते ही आरोपी ने दरवाजा बंद कर दिया और फिर उसके साथ जबरन रेप किया. रेप करने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया. तभी वहां दूसरी बस आई, जिसमें पीड़िता का दोस्त सवार था. महिला ने उसे सारी बात बताई. इसके बाद दोस्त की सलाह पर वह पुलिस के पास शिकायत करने पहुंची. पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले में बस डिपो मैनेजमेंट की भी जांच की जाएगी कि उन्होंने अपने कैंपस में खड़ी बस के अंदर ऐसी घटना कैसे होने दी.

(With Agency Inputs)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Pune Rape Case woman raped inside shishahi bus parked at Swargate Bus Stand just 100 Metres away From Police Station in middle of pune city maharashtra read pune news
Short Title
पुलिस स्टेशन से 100 मीटर दूर बस में महिला से रेप, पुणे के सबसे व्यस्त बस स्टैंड
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Representative Image
Date updated
Date published
Home Title

पुलिस स्टेशन से 100 मीटर दूर बस में महिला से रेप, पुणे के सबसे व्यस्त बस स्टैंड पर हुई घिनौनी घटना

Word Count
516
Author Type
Author