डीएनए हिंदी: पुणे में हो रही इस फोटोग्राफी को तय समय से पहले ही बंद कराना पड़ा. इसकी वजह है कि इस प्रदर्शनी में मॉडल्स की न्यूड फोटोज दिखाई जा रही थीं. सोशल मीडिया पर इसकी जमकर आलोचना हुई और लोगों ने कड़ा विरोध दर्ज कराया. विरोध को देखते हुए आयोजकों ने प्रदर्शनी तय समय से पहले ही रोक दी गई. जानकारी के मुताबिक, प्रदर्शनी के बंद होने का समय सोमवार शाम का था. 

फोटोग्राफर ने नहीं दी थी पहले से जानकारी
बालगंधर्व रंग मंदिर आर्ट गैलरी के इंचार्ज सुनील माटे ने कहा कि फोटोग्राफर अक्षय माली की फोटो में नग्नता के अंश हैं. इसे देखते हुए हमने फोटो प्रदर्शनी पर रोक लगा दी है. माटे ने आगे कहा कि फोटोग्राफर अक्षय माली को प्रदर्शनी के कॉन्टेंट के बारे में पहले ही बताना चाहिए था. हमारे पास जानकारी नहीं थी इसलिए हमें समय से पहले प्रदर्शनी पर रोक लगानी पड़ी है. 

अक्षय माली ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं तस्वीरें 
बता दें कि फोटोग्राफर ने सोशल मीडिया पर भी तस्वीरें पोस्ट की हैं. हालांकि, उनके अकाउंट पर भी कुछ यूजर्स ने काफी सख्त टिप्पणियां की हैं. एक जिम्मेदार साइट होने के नाते हम उन तस्वीरों को यहां प्रदर्शित नहीं कर रहे हैं.

Url Title
Pune art gallery stops nude photo exhibition over social media uproar
Short Title
पुणे में चल रही थी Nude Photo Exhibition, भड़के लोग तो करनी पड़ी बंद
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
NUDE PHOTO SHOW
Date updated
Date published