डीएनए हिंदी: कांग्रेस अब भाजपा की तरह ही स्वतंत्रता संग्राम के नायकों और पूर्व दिग्गज नेताओं के परिजनों को साधने की कोशिश में जुटी हुई है. पार्टी की इस नीति को अंजाम देने में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी काम कर रही हैं. प्रियंका ने अब लाल बहादुर शास्त्री के बेटे सुनील शास्त्री से मुलाकात की है. इसके चलते ये कयास लगाए जा रहे हैं कि वो कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं.
प्रियंका ने की मुलाकात
प्रियंका गांधी ने पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री के बेटे सुनील शास्त्री से मुलाकात के बाद उन्हें कांग्रेस का सिपाही बताया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "कांग्रेस के एक सैनिक और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के बेटे सुनील शास्त्री जी से मिलने के लिए कांग्रेस स्थापना दिवस से बेहतर अवसर और क्या हो सकता है. हम एक साथ लड़ेंगे और जीतेंगे." प्रियंका के इस बयान के बाद ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि सुनील शास्त्री जल्द ही पार्टी में शामिल हो सकते हैं.
कांग्रेस स्थापना दिवस से बेहतर क्या मौका हो सकता था कि कांग्रेस के सिपाही व भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के बेटे श्री सुनील शास्त्री जी से सप्रेम भेंट कर तमाम विषयों पर चर्चा की।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) December 28, 2021
देश के लिए मिलकर लड़ेंगे, जीतेंगे pic.twitter.com/NKZBaFokXK
वहीं उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर प्रियंका ने भाजपा पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, " भाजपा देश के सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश कर रही है. देश की गंगा-जमुनी तहजीब को मिटाने के प्रयास किए जा रहे हैं. कांग्रेस हर हाल में इसके खिलाफ लड़ेगी."
सुनील शास्त्री ने नहीं दिया कोई बयान
खास बात ये है कि एक तरफ जहां प्रियंका गांधी वाड्रा के बयान इस बात का संकेत दे रहे हैं कि सुनील शास्त्री जल्द ही कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं तो वहीं सुनील शास्त्री ने इस मुद्दे पर कोई बयान नहीं दिया है. वो अभी भी कांग्रेस में शामिल होने के प्रश्नों पर चुप्पी साधे हुए हैं.
- Log in to post comments