Priyanka Gandhi First Parliament Speech: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने शुक्रवार (13 दिसंबर) को पहली बार संसद में भाषण दिया है. केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जीतकर प्रियंका पहली बार सांसद बनी हैं. इसके बाद लोकसभा के शीतकालीन सत्र में लगातार चल रहे हंगामे के बीच अब तक उन्हें बोलने का मौका नहीं मिला था. शुक्रवार को पहली बार बोलने का मौका मिलने पर प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने लोकसभा में अपने भाषण के दौरान खासतौर पर दलितों-अल्पसंख्यकों का मुद्दा उठाया है, जिसमें उन्होंने अरुण वाल्मिकी का जिक्र किया है. इसके बाद से सभी यह जानना चाह रहे हैं कि अरुण वाल्मिकी कौन हैं, जिनका जिक्र प्रियंका ने किया है.
यह भी पढ़ें- 'कई लोग BJP की वॉशिंग मशीन में धुल गए हैं, इसलिए पहचान में नहीं आ रहे हैं.' पहले भाषण में बोली प्रियंका गांधी?
आगरा पुलिस की हिरासत में हुई थी अरुण वाल्मिकी की मौत
अरुण वाल्मिकी उत्तर प्रदेश के आगरा निवासी थी. पेशे से सफाईकर्मी अरुण वाल्मिकी की मौत पुलिस कस्टडी के दौरान हो गई थी, जब उन्हें जगदीशपुरा थाना पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. अरुण इसी थाने में सफाईकर्मी के तौर पर तैनात थे. उन पर 17 अक्टूबर 2021 को थाने के मालखाने से 25 लाख रुपये चुराने का आरोप लगा था. पुलिस कस्टडी में ही अरुण की मौत हो गई थी. अरुण के परिजनों ने पुलिस पर उसे भयानक तरीके से टॉर्चर करने और इसी कारण उसकी मौत होने का आरोप लगाया था. इसके उलट पुलिस ने कहा था कि हिरासत में तबीयत खराब होने पर अरुण को अस्पताल ले जाना पड़ा था, जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था.
प्रियंका गांधी को नहीं जाने दिया गया था आगरा
अरुण वाल्मिकी की मौत के समय प्रियंका गांधी कांग्रेस की महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी थीं. अरुण की मौत के मामले में प्रियंका उनकी फैमिली से मिलने के लिए 21 अक्टूबर, 2021 को आगरा गई थीं. प्रियंका को कानून व्यवस्था बिगड़ने का हवाला देकर रास्ते में ही रोकने की कोशिश की गई थी. इसे लेकर प्रियंका की पुलिस के साथ तगड़ी नोंकझोंक हुई थी. हालांकि बाद में प्रियंका को आगरा जाने दिया गया था. ऐसे में रात 11 बजे प्रियंका पीड़ित परिवार के घर पहुंच पाई थीं.
लोकसभा में अरुण का जिक्र करने का है खास कारण
लोकसभा में अरुण वाल्मिकी का जिक्र अपने भाषण में प्रियंका गांधी ने खास कारण से किया है. दरअसल प्रियंका गांधी दलितों पर अत्याचार का मुद्दा उठा रही थीं. इस दौरान वे मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को घेरने की कोशिश कर रही थीं. इसी दौरान अरुण वाल्मिकी की मौत के जिक्र के जरिये उन्होंने उत्तर प्रदेश में दलितों की हालत सब तक पहुंचाने की कोशिश की है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
कौन हैं आगरा के अरुण वाल्मिकी, जिन्हें Priyanka Gandhi ने संसद में किया याद