डीएनए हिंदी: दुनिया भर में बढ़ रहे मंकीपॉक्स के मामले अब चिंता का विषय बन रहे हैं. बेशक भारत में इससे जुड़ा कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन राहत की बात यह है कि यहां इस बीमारी से जुड़े टेस्ट के लिए RT-PCR किट लॉन्च कर दी गई है. एक प्रमुख भारतीय कंपनी ने यह टेस्ट किट लॉन्च की है, इससे घर बैठे ही बीमारी के बारे में टेस्ट किया जा सकता है.
ऐसे होगा टेस्ट
Trivitron Healthcare नामक कंपनी के रिसर्च एंड डेवलपमेंट विभाग ने यह RT-PCR किट तैयार की है. कंपनी द्वारा जारी की गई स्टेटमेंट में बताया गया है कि यह किट 4 रंग में बनाई गई है और हर रंग में एक खास तरह का फ्लेवर यूज किया गया है. कंपनी के मुताबिक सिंगल ट्यूब में स्वैब टेस्ट के जरिए यह टेस्ट होगा. इससे स्मालपॉक्स यानी चेचक और मंकीपॉक्स के बारे में भी आसानी से पता लगाया जा सकेगा. इस पूरी प्रक्रिया में केवल 1 घंटा खर्च होगा.
भारत में अभी कोई केस नहीं
इंडियन मेडिकल काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने कहा कि भारत में अभी तक मंकीपॉक्स का एक भी केस डिटेक्ट नहीं हुआ है. हालांकि सभी राज्यों को इस बीमारी के लक्षण साझा करके अलर्ट रहने को कहा गया है.
WHO ने दी सतर्क रहने की सलाह
दुनिया भर में लगातार बढ़ते मंकीपॉक्स के मामलों के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की तरफ से इस बीमारी के सामुदायिक प्रसार के बारे में आशंका भी व्यक्त की जा चुकी है. WHO के मुताबिक मंकीपॉक्स आमतौर पर एक हल्का वायरल संक्रमण है जो कि अफ्रीकी देशों में तेजी से फैल रहा है लेकिन यूरोप और संयुक्त राज्य अमेरिका जैसे गैर-स्थानिक देशों में इसके प्रसार ने चिंता बढ़ा दी है.
29 देशों में मंकीपॉक्स के मरीज
ब्रिटेन, जर्मनी, इटली समेत दुनिया के करीब 29 देशों में इस बीमारी के मरीज मिल चुके हैं. इस बीमारी में चेचक की तरह शरीर पर चकत्ते पड़ जाते हैं. इस बीमारी से अब तक किसी मरीज के मरने का मामला तो सामने नहीं आया है लेकिन बीमारी के संक्रामक होने की वजह से लोगों में डर बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- Monkeypox Spread: सेक्स, समलैंगिक संबंध से क्यों फैली बीमारी, इसके लक्षण, सारे जवाब पाएं
- Log in to post comments

monkeypox test kit
Monkeypox: घर बैठे हो जाएगा टेस्ट, लॉन्च हुई नई RT-PCR किट