डीएनए हिंदीः राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) इस साल 24 जुलाई को अपना कार्यकाल पूरा कर रहे हैं. इससे पहले नए राष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया (President Election 2022) पूरी की जानी है. इस बार राष्ट्रपति चुनाव में सांसदों के मत मूल्य घटने की संभावना है. सांसदों की संख्या में कमी ना होने के बावजूद इसके पीछे की वजह जम्मू-कश्मीर है. इस बार चुनाव में एक सांसद के मत का मूल्य 708 से घटकर 700 रह जाने की संभावना है.

जम्मू-कश्मीर का परिसीमन बनेगा वजह?
केंद्र सरकार ने घोषणा की थी कि जम्मू-कश्मीर में विधान सभा क्षेत्रों का परिसीमन पूरा होने के बाद विधान सभा चुनाव होंगे. जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम के अनुसार, केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में विधान सभा होगी, जबकि लद्दाख पर सीधे केंद्र का शासन होगा. परिसीमन आयोग ने भी अपनी रिपोर्ट दे दी है. इसके मुताबिक जम्मू कश्मीर केंद्रशासित प्रदेश के लिए 90 सदस्यीय विधान सभा की सिफारिश की है. हालांकि विधायकों के चुनाव में अभी कुछ समय लग सकता है.

ये भी पढे़ंः फाइनेंस कंपनी के शीर्ष अधिकारी और पत्नी का मर्डर, FASTag से पकड़ा गया आरोपी 

कौन करता है राष्ट्रपति चुनाव में मतदान?
राष्ट्रपति चुनाव में संसद सदस्य (लोक सभा और राज्य सभा) के अलावा सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की विधानसभाओं के सदस्य वोट करते हैं. अगस्त 2019 में लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के दो केंद्रशासित प्रदेशों में विभाजित होने से पहले तत्कालीन जम्मू-कश्मीर राज्य में 83 विधान सभा सीट थीं.

ये भी पढ़ेंः NFHS सर्वे में घरेलू हिंसा से जुड़े चौंकाने वाले आंकड़े, जानें आपके राज्य की महिलाओं का हाल
 
सांसद के एक मत का कितना मूल्य? 
साल 1997 के राष्ट्रपति चुनाव में के बाद से एक सांसद के मत का मूल्य 708 निर्धारित किया गया है. जब पहली बार राष्ट्रपति का चुनाव 1952 में हुआ तो उस एक सांसद के मत का मूल्य 494 था. इसके बाद 1957 में यह बढ़कर 496 हो गया. साल 1962 में यह 493 और साल 1967 व 1969 में 576 रहा. साल 1974 के राष्ट्रपति चुनाव में एक सांसद के मत का मूल्य 723 निर्धारित किया गया था, जबकि साल 1977 से 1992 तक के राष्ट्रपति चुनावों के लिए एक सांसद के मत का मूल्य 702 हो गया.

ये भी पढ़ेंः IndiGo Airlines ने दिव्यांग बच्चे को फ्लाइट में जाने से रोका, हो गया बवाल

(इनपुट- न्यूज एजेंसी भाषा)

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
President Election 2022 delimitation of Jammu Kashmir will change the entire Presidential election understand
Short Title
जम्मू-कश्मीर का परिसीमन बदल देगा पूरा राष्ट्रपति का चुनाव, समझें कैसे?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
president election 2022 opposition in strong position bjp needs 2 percent more vote to win
Date updated
Date published
Home Title

President Election 2022: जम्मू-कश्मीर का परिसीमन बदल देगा पूरा राष्ट्रपति चुनाव, समझें कैसे?