डीएनए हिंदी: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सेना के एक मेजर की सेवाएं समाप्त कर दी हैं. यह मेजर स्ट्रैटेजिक फोर्सेज कमांड यूनिट में था. उसकी तैनाती उत्तर भारत में थी. बताया जा रहा है कि बर्खास्त किया गया मेजर सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी खुफिया ऑपरेटिव के संपर्क में था. दरअसल, सेना की जांच में पाया गया था कि यह मेजर ऐसी गलतियों का दोषी है, जिसकी वजह से राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पैदा हुआ है.

राष्ट्रपति ने अपनी शक्ति का प्रयोग करते हुए आदेश जारी किया कि सेना में इस मेजर की नौकरी तुरंत समाप्त कर दी जाए. यह आदेश इस महीने स्ट्रैटेजिक फोर्सेज कमांड यूनिट में लागू किया गया है. बताया जा रहा है कि बर्खास्त किए गए मेजर की जांच मार्च 2022 से ही चालू थी. 

कैसे सामने आया मेजर का नाम?
राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ समझौते के आरोप झेल रहे मेजर की जांच के लिए एक बोर्ड बनाया गया था. स्ट्रैटेजिक फोर्सेज कमांड ने अधिकारियों के बोर्ड को मेजर की संभावित संलिप्तता के बारे में प्रारंभिक जांच करने के लिए अधिकृत किया था. इसके साथ ही किसी भी संदिग्ध लेनदेन और जासूसी को लेकर आरोपी मेजर जांच की जा रही थी.

इसे भी पढ़ें- बसें बंद, इंटरनेट पर बैन, तनाव में सरकार, महाराष्ट्र में नाराज क्यों हैं मराठा?

जांच में क्या-क्या आया है सामने?
जांच में पाया गया कि मेजर के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में सीक्रेट दस्तावेजों की एक कॉपी थी. यह पूरी तरह सेना के नियमों के खिलाफ है. बर्खास्त किया गया मेजर सोशल मीडिया चैट के जरिए एक पाकिस्तानी खुफिया ऑपरेटिव के भी संपर्क में था. सूत्रों के मुताबिक, इस पूरी प्रक्रिया के दौरान सेना के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मेजर की दोस्ती की भी जांच की गई. बताया जा रहा है कि इस जांच के दायरे में 'पटियाला पेग' नाम के एक व्हाट्सएप ग्रुप के कुछ सदस्य भी थे.

ब्रिगेडियर और लेफ्टिनेंट कर्नल पर भी जांच की आंच
जहां एक और मेजर को दोषी पाए जाने पर बर्खास्त कर दिया गया है, वहीं दूसरी ओर सेना ने एक ब्रिगेडियर और एक लेफ्टिनेंट कर्नल को सोशल मीडिया नीतियों के उल्लंघन और एक व्हाट्सएप ग्रुप का सदस्य होने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

इसे भी पढ़ें- LPG Price: करवाचौथ पर महंगी हो गई गैस, 103 रुपये बढ़ गए LPG के दाम

WhatsApp के जरिए दस्तावेजों का सौदा
इस व्हाट्सएप ग्रुप पर आपत्तिजनक सामग्री शेयर की जा रही थी. सबसे पहले बीते वर्ष जुलाई 2022 में रिपोर्ट सामने आई थी कि सेना अपने चार अधिकारियों की व्हाट्सएप ग्रुप 'पटियाला पेग' का सदस्य होने के कारण जांच कर रही है. जांच लंबित रहने तक तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया था. संदेह था कि व्हाट्सएप ग्रुप 'पटियाला पेग' जिसके ये अधिकारी सदस्य थे, उसमें पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑपरेटिव के सदस्य भी थे. यह पता लगाने के लिए एक जांच की गई थी कि क्या कोई गुप्त सैन्य जानकारी किसी के द्वारा साझा की गई थी. (इनपुट: IANS)

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
President Droupadi Murmu terminates services of Army Major posted with Strategic Forces Command unit
Short Title
राष्ट्रीय सुरक्षा को था खतरा, राष्ट्रपति ने मेजर को किया बर्खास्त, ये थी वजह
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
President Draupadi Murmu.
Caption

President Draupadi Murmu.

Date updated
Date published
Home Title

राष्ट्रीय सुरक्षा को था खतरा, राष्ट्रपति ने सेना के मेजर को किया बर्खास्त, ये थी वजह

Word Count
511