डीएनए हिंदी: रेलवे सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) मॉडल के तहत आनंद विहार टर्मिनल, निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन समेत 16 स्टेशनों को अपग्रेड करने के लिए अगले दो महीनों में बोलियां लगाई जाएंगी. भारतीय रेलवे की इसी साल इन स्टेशनों के लिए बोली लगाने की योजना है. सूत्रों ने कहा कि यात्रियों के लिए बेहतर बुनियादी सुविधाएं और पहुंच सुनिश्चित करने के लिए इन रेलवे स्टेशनों का अपग्रेड किया जाएगा.

सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि पुनर्विकास किए जाने वाले अन्य स्टेशनों में दिल्ली हजरत निजामुद्दीन, तांबरम, विजयवाड़ा, दादर, कल्याण, ठाणे, अंधेरी, कोयंबटूर जंक्शन, पुणे, बेंगलुरु सिटी, वडोदरा, भोपाल, चेन्नई सेंट्रल शामिल हैं. रेलवे की इसी साल इन स्टेशनों की लिए बोली लगाएगा. निजी क्षेत्र को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न मुद्रीकरण मॉडलों की जांच की जा रही है. रेलवे की पहले चरण में 50 लाख प्रतिदिन की संख्या वाले 199 स्टेशनों का पुनर्विकास करने की योजना है.

ये भी पढ़ें- मेट्रो में ग्राफिटी पेंटिंग के पीछे बड़ी साजिश! इटालियन नागरिकों से पूछताछ में जुटी ATS

32 स्टेशनों पर चल रहा काम
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि पुनर्विकसित स्टेशनों के डिजाइन में खुदरा बिक्री, कैफेटेरिया और मनोरंजक सुविधाओं के लिए स्थान का भी प्रावधान होगा. वैष्णव ने कहा था कि 47 स्टेशनों के लिए टेंडर निकल चुका है और 32 स्टेशनों पर काम चल रहा है. वहीं, नई दिल्ली स्टेशन के पुनर्विकास को साढ़े तीन साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

ये भी पढ़ें- Facebook Warning: खतरे में हैं 10 लाख फेसबुक यूजर्स के पासवर्ड, 400 ऐप्स चुरा रहीं डाटा

10,000 करोड़ रुपये से अधिक होगी बोली
रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हम पीपीपी मॉडल के लिए विकल्प तलाश रहे हैं जहां यह योजना और लागत के प्रभावी है. टेंडर दस्तावेजों के विवरण पर काम किया जा रहा है. सूत्रों ने कहा कि इन 16 स्टेशनों की बोली मूल्य 10,000 करोड़ रुपये से अधिक होगी. टेंडर के लिए कई रियल एस्टेट के दिग्गज भी शामिल होंगे.

(PTI इनपुट के साथ)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
PPP Model Bidding for 16 stations in India, the name of Delhi Nizamuddin station in the list
Short Title
भारत के 16 स्टेशनों की लगेगी बोली, लिस्ट में निजामुद्दीन स्टेशन का भी नाम
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन
Caption

निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन

Date updated
Date published
Home Title

PPP Model: भारत के इन 16 स्टेशनों की लगेगी बोली, लिस्ट में निजामुद्दीन स्टेशन का भी नाम