डीएनए हिंदी: 28 नवंबर 2021 को पंजाब में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना घटी. यहां लुधियाना के शिमलापुरी इलाके में रहने वाली एक महिला ने पंजाब पुलिस (Punjab Police) के कांस्टेबल की ढाई साल की बच्ची को घर के बाहर से अगवा किया और उसे जिंदा ही जमीन में दफना दिया. वहीं पकड़े जाने पर जब महिला ने ऐसा करने के पीछे की वजह बताई तो हर कोई दंग रह गया.
क्या है पूरा मामला
हरप्रीत सिंह पंजाब पुलिस में बतौर कांस्टेबल नौकरी करते हैं और इस समय थर्ड आईआरबी में तैनात हैं. रविवार दोपहर उनकी ढाई साल की बच्ची दिलरोज अपने घर के बाहर ही खेल रही थी कि अचानक गायब हो गई. इधर काफी देर तक घर नहीं लौटने पर बच्ची के परिजनों ने हर गली-मोहल्ले जाकर बच्ची को ढूंढने की कोशिश की लेकिन कहीं कोई पता नहीं चल सका. इसके बाद उन्होंने बिना देरी किए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालना शुरू किया जिसमें दिलरोज को उनकी पड़ोसी महिला नीलम के साथ स्कूटी पर जाते देखा गया.
जानकारी मिलते ही हरप्रीत सिंह शिमलापुरी की पुलिस के साथ उक्त महिला के घर पहुंचे. काफी देर तक पूछताछ करने के बाद महिला ने खुलासा किया वो बच्ची को सलेम टाबरी इलाके में दफना आई है, ये सुनकर हर किसी के पैरों तले जमीन खिसक गई. आनन-फानन में पुलिस नीलम को गाड़ी में बैठाकर घटनास्ठल पर पहुंची. पीसीआर मुलाजिमों की मदद से खुदाई की गई लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. बच्ची दम तोड़ चुकी थी.
क्यों की मासूम की हत्या
वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि नीलम का तलाक हो चुका है और वह कई सालों से अपने दो बेटों के साथ अपनी मां के घर में रह रही थी. उन्होंने बताया कि नीलम अक्सर अपने आसपास रहने वाले लोगों के साथ किसी ना किसी बात को झगड़ती रहती थी. बच्चों की लड़ाई में भी वह सब के साथ झगड़ा शुरू कर देती थी और कहती थी के सब लोग मिलकर उसके बच्चों को टारगेट करते हैं जबकि ऐसा कुछ नहीं था.
काफी समय पहले हरप्रीत और नीलम के बच्चों में भी झगड़ा हुआ था जिसे लेकर हरप्रीत के परिवार और नीलम में काफी कहासुनी हुई थी. हालांकि लोगों के बीच-बचाव के कारण मामला शांत हो गया था. मुमकिन है नीलम ने उसी बात की रंजिश अपने मन में पाल ली हो. आरोपी महिला के खिलाफ अपहरण व हत्या के साथ अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
- Log in to post comments