डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पेरिस में बैस्टिल डे परेड में सम्मानित अतिथि के रूप में हिस्सा लिया. यह परेड फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस का प्रतीक है और यह दो घंटे से अधिक समय तक चली. परेड के समापन के बाद पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ सैन्य कमांडरों के साथ भी मुलाकात की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत और फ्रांस एकजुट हैं. इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने कहा, 'भारत स्थायी शांति की बहाली में योगदान देने के लिए तैयार है. आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई में भारत और फ्रांस हमेशा साथ रहे हैं. हम मानते हैं कि क्रॉस बोर्डर आतंकवाद को समाप्त करने के लिए ठोस कार्रवाई की आवश्यकता है.

प्रधानमंत्री मोदी के स्पीच की अहम बातें-

1. पीएम मोदी ने कहा,  हमारे सहयोग को एक रचनात्मक रूप देने के लिए हम इंडो-पैसिफिक कॉपरेशन रोडमैप पर काम कर रहे हैं. इंडो-पैसिफिक ट्रांयगुलर डेवेलपमेंट कॉपरेशन फंड के प्रस्ताव पर भी दोनों पक्ष चर्चा में है. इससे पूरे क्षेत्र में स्टार्टअप और इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए नए अवसर खुलेंगे.'

2. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'हम मार्सिले शहर में एक नया भारतीय वाणिज्य दूतावास खोलेंगे. हम फ्रांस में पढ़ रहे भारतीय मूल के लोगों को दीर्घकालिक वीजा देने के फैसले का स्वागत करते हैं. मैं फ्रांसीसी विश्वविद्यालयों को भारत में अपने परिसर स्थापित करने के लिए आमंत्रित करता हूं.'

3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आज भारत में चंद्रयान के सफल लॉन्च पर पूरा भारत उत्साहित है. यह हमारे वैज्ञानिकों की बड़ी उपलब्धि है. अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत और फ्रांस का पुराना और गहरा सहयोग है. हमारे स्पेस एजेंसियों के बीच नए समझौते हुए हैं.'

4. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'रक्षा सहयोग हमारे संबंधों का एक मूलभूत स्तंभ रहा है. यह दोनों देशों के बीच गहरे आपसी विश्वास का प्रतीक है. मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत में फ्रांस एक अहम साथी है. सबमरिन हो या नौसेना के जहाज हम चाहते हैं कि मिलकर सिर्फ अपने ही नहीं तीसरे मित्र देशों के सहयोग के लिए भी हम काम करें.'

5. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'हम अपनी रणनीतिक साझेदारी के 25 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं. हम पिछले 25 वर्षों की मजबूत नींव के आधार पर अगले 25 वर्षों का रोडमैप बना रहे हैं. इसके लिए साहसिक एवं महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किए जा रहे हैं. भारत के लोगों ने स्वयं को एक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है. इस यात्रा में हम फ्रांस को एक स्वाभाविक भागीदार के रूप में देखते हैं.'

6. पीएम मोदी ने कहा, 'फ्रांस के लोगों को राष्ट्रीय दिवस के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं. यह दिवस विश्व में स्वतंत्रता, समानता और भाईचारे जैसे मूल्यों का प्रतीक माना जाता है, यह मूल्य दोनों देशों के संबंधों का महत्वपूर्ण आधार है. मुझे खुशी है कि इस अवसर की गरिमा बढ़ाने के लिए भारत की तीनों सेनाओं की टुकड़ियों ने भाग लिया.'

इसे भी पढ़ें- Delhi Floods: दिल्ली में यमुना की बाढ़ से बड़ा हादसा, पानी में नहाने गए 3 बच्चों की डूबने से मौत

इमैनुएल मैक्रों ने क्या कहा?

फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने कहा, 'हम चाहते हैं कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय के खंडन से दुनिया को बचाए और इसलिए हम पेरिस एजेंडा और नया वित्तीय वैश्विक कॉम्पैक्ट पर इकट्ठा काम किया है. हम सब चाहते हैं कि एक अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था की स्थापना हो जो शांति और विकास की ओर ले जाए.'

उन्होंने कहा, 'मुझे यहां आज बैस्टिल डे परेड में पंजाब रेजिमेंट को देखकर बहुत गर्व महसूस हुआ. हम एक ऐतिहासिक विश्वास के आधार पर आगे बढ़ रहे हैं. हम मिलकर वैश्विक संकटों का समाधान ढूंढ सकते हैं.'

इमैनुएल मैंक्रों ने कहा, '2030 तक हम 30,000 फ्रांसीसी छात्रों को भारत भेजेंगे और हम चाहते हैं कि जो भारतीय युवा फ्रांस में पढ़ने के लिए निर्णय लेते हैं तो उनको हम मौका देंगे इसलिए हम वीजा नीति को उसके अनुकूल बनाएंगे.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
PM Narnedra Modi France Visit French President Emmanuel Macron Elysee Palace Speech key pointers
Short Title
आतंक के खिलाफ लड़ाई में हम एकजुट, पढ़ें फ्रांस में Emmanuel Macron और पीएम मोदी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
पीएम नरेंद्र मोदी और इमैनुएल मैक्रों. (तस्वीर-PTI)
Caption

पीएम नरेंद्र मोदी और इमैनुएल मैक्रों. (तस्वीर-PTI)

Date updated
Date published
Home Title

मेक इन इंडिया से सीमा पार आतंक तक, फ्रांस में पीएम मोदी ने क्या-क्या कहा?