डीएनए हिंदीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra MOdi) आज मणिपुर (Manipur) की राजधानी इंफाल (Imphal) में 4,800 करोड़ (4800 crore) रुपये की 22 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. जानकारी के मुताबिक करीब 1,850 करोड़ रुपये की कुल 13 परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा, जबकि करीब 2,950 करोड़ रुपये के 9 प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी जाएगी. पीएम मोदी आज जिन परियोजनाओं का उद्घाटन करने वाले हैं वह परियोजनाएं पूर्वोत्तर राज्य में सड़क के बुनियादी ढांचे, पेयजल आपूर्ति, आवास, कौशल विकास, शहरी विकास और स्वास्थ्य सहित विभिन्न क्षेत्रों को कवर करती हैं. पीएम मोदी NH-37 पर बराक नदी पर एक स्टील पुल का उद्घाटन करेंगे, जिसे 75 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया गया है.
पूर्वोत्तर में बेहतर होगी कनेक्टिविटी
पीएम मोदी आज इंफाल से सिलचर (असम) के लिए साल भर की सहज कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए कई प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा, लगभग 1,110 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित कुल 2,387 मोबाइल टावरों का भी उद्घाटन किया जाएगा. मोदी इंफाल, तामेंगलोंग और सेनापति जिलों में हर घर में स्वच्छ और नियमित पेयजल आपूर्ति से संबंधित 396 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे.
कोविड-19 अस्पताल का करेंगे उद्घाटन
पीएम मोदी मणिपुर में स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों को बढ़ावा देने के लिए मणिपुर में एक कोविड-19 अस्पताल का उद्घाटन करेंगे. पीएमओ की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 200 बिस्तरों वाला अस्पताल कियामगेई में स्थित है. इसे रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) के सहयोग से लगभग 37 करोड़ की लागत से बनाया गया है. प्रधानमंत्री 'इंफाल स्मार्ट सिटी मिशन' के तहत तीन परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे, जिन्हें 170 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया है.
कैंसर अस्पताल की भी मिलेगी सौगात
पीएम मोदी आज मणिपुर को सबसे बड़ा तोहफा अत्याधुनिक कैंसर अस्पताल के रूप में देने जा रहे हैं. इम्फाल में वह कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखेंगे. इस अस्पताल को 160 करोड़ रुपये की लागत से सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के आधार पर तैयार किया जा रहा है. इस कैंसर अस्पताल (Cancer Hospital) से राज्य के लोगों को जेब खर्च को कम करने में बहुत फायदा होगा, जिन्हें अन्यथा कैंसर से संबंधित निदान और उपचार सेवाओं का लाभ उठाने के लिए राज्य से बाहर जाना पड़ता है.
- Log in to post comments

Prime Minister