Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) रविवार को मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. माना जा रहा है कि यह मोदी सरकार(Modi Government) के दूसरे कार्यकाल की आखिरी ऐसी बैठक होगी.
प्रधानमंत्री समय-समय पर नीति और शासन से जुड़े प्रमुख मुद्दों पर चर्चा करने के लिए मंत्रिपरिषद की बैठकें करते रहे हैं लेकिन रविवार को होने वाली बैठक अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिहाज से अहम है.
इसे भी पढ़ें- कौन हैं Ajay Kumar Mishra Teni जिन्हें किसानों के गुस्से के बाद भी BJP ने दिया टिकट
कहां होने वाली है बैठक?
चुनाव आयोग अगले कुछ सप्ताह में चुनाव की तारीखों की घोषणा कर सकता है. प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में यह बैठक चाणक्यपुरी डिप्लोमैटिक एन्क्लेव में सुषमा स्वराज भवन में आयोजित की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- राज्य नहीं अब केंद्र में नजर आएंगे Shivraj Singh, क्या नई भूमिका के लिए हैं तैयार? जवाब जानिए
क्या है बैठक का एजेंडा?
इस बैठक के दौरान सरकार के कामकाज पर चर्चा हो सकती है, क्योंकि भाजपा के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ NDA ने मोदी के नेतृत्व में तीसरा कार्यकाल हासिल करने का विश्वास जताया है. निर्वाचन आयोग ने विभिन्न राज्य में चुनाव की तैयारियों का जायजा लेना शुरू किया है.
इसे भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: जानिए कौन हैं वो लोग, जिन पर देश की राजधानी Delhi में खेला है BJP ने दांव
कैसा रहा था पिछला चुनाव?
2014 में निर्वाचन आयोग ने पांच मार्च को 9 चरण में लोकसभा चुनाव कराने की घोषणा की थी और परिणाम 16 मई को घोषित किए गए थे. वहीं 2019 में आयोग ने 10 मार्च को सात चरण के लोकसभा चुनावों की घोषणा की थी और परिणाम 23 मई को घोषित किए गए थे. (इनपुट: भाषा)
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
पीएम नरेंद्र ने बुलाई मंत्रिपरिषद की बैठक, क्या होगा एजेंडा?