डीएनए हिंदी: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) रविवार को जी7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने जर्मनी पहुंचे. यहा भारतीयों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने रविवार को कहा कि 1975 में लगाया गया आपातकाल भारत के जीवंत लोकतंत्र पर एक ‘काला धब्बा’ है. 

पीएम मोदी ने कहा कि लोकतंत्र हर भारतीय के डीएनए में है और 47 साल पहले लोकतंत्र को बंधक बनाने और उसे कुचलने का प्रयास किया गया था लेकिन देश की जनता ने इसे कुचलने की तमाम साजिशों का लोकतांत्रिक तरीके से जवाब दिया. उन्होंने यहां ऑडी डोम स्टेडियम में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा, ‘हम भारतीय जहां भी रहते हैं अपने लोकतंत्र पर गर्व करते हैं.’ 

ये भी पढ़ें- Maharashtra Crisis: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा शिंदे गुट, डिप्टी स्पीकर के नोटिस के खिलाफ दायर की याचिका

'आपातकाल लोकतंत्र पर एक काला धब्बा'
उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘47 साल पहले लोकतंत्र को बंधक बनाने और उसे कुचलने का प्रयास किया गया था. आपातकाल भारत के जीवंत लोकतंत्र पर एक काला धब्बा है.’ जी7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने जर्मनी आये मोदी ने 30 मिनट से अधिक समय तक लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा, ‘हर भारतीय गर्व से कह सकता है कि भारत लोकतंत्र की जननी है. संस्कृति, भोजन, परिधान, संगीत और परंपराओं की विविधता हमारे लोकतंत्र को जीवंत बनाती है.’

गौरतलब है कि 25 जून 1975 को देश में आपातकाल लगाए जाने की घोषणा की गई थी और उस समय इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री थीं. आपातकाल को 21 मार्च 1977 को हटा लिया गया था. मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया और कहा कि भारत चौथी औद्योगिक क्रांति में पीछे नहीं रहेगा. उन्होंने कहा कि अब भारत का हर गांव खुले में शौच मुक्त है और 99 प्रतिशत गांवों में खाना पकाने का स्वच्छ ईंधन और बिजली है.

ये भी पढ़ें- Agnipath Scheme पर बवाल के बीच वायुसेना में भर्ती प्रक्रिया शुरू, अब तक आए 56 हजार एप्लीकेशन

80 करोड़ गरीब लोगों को मुफ्त राशन 
उन्होंने कहा कि भारत पिछले दो साल से 80 करोड़ गरीब लोगों को मुफ्त राशन मुहैया करा रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘उपलब्धियों की यह सूची बहुत लंबी है। अगर मैं बोलता रहूं तो आपके रात्रि भोजन का समय खत्म हो जाएगा. जब कोई देश सही नीयत से सही फैसले समय पर लेता है तो उसका विकास होना तय है.’’ मोदी ने कहा कि आईटी, डिजिटल तकनीक में भारत अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा है. दुनिया में चालीस प्रतिशत डिजिटल लेनदेन भारत से होता है. भारत डेटा खपत में नए रिकॉर्ड बना रहा है. भारत उन देशों में शामिल है जहां डेटा सबसे सस्ता है.

'भारत प्रगति और विकास के लिए आतुर'
उन्होंने कहा कि 21वीं सदी के नए भारत में जिस तेजी से लोग तकनीक को अपना रहे हैं वह रोमांचकारी है. भारत प्रगति और विकास के लिए आतुर है, भारत अपने सपनों को पूरा करने के लिए बेताब है. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘आज भारत को खुद पर और अपनी क्षमताओं पर विश्वास है. इसलिए हम पुराने रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं और नए लक्ष्य हासिल कर रहे हैं.

(भाषा इनपुट के साथ)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
PM narendra modi target on Congress called Emergency a black spot of democracy
Short Title
कांग्रेस पर PM मोदी का निशाना, आपातकाल को बताया लोकतंत्र का 'काला धब्बा'
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
पीएम नरेंद्र मोदी
Caption

पीएम नरेंद्र मोदी

Date updated
Date published
Home Title

G7 Summit: कांग्रेस पर PM मोदी का निशाना, आपातकाल को बताया लोकतंत्र का 'काला धब्बा'