डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरी है. इस विमान को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने बनाया है. प्रधानमंत्री मोदी पायलट की ड्रेस में नजर आ रहे हैं. उन्होंने तेजस में सवार होकर कई तस्वीरें भी खिंचवाई हैं. पीएम मोदी ने देश में हो रहे निर्माण की तारीफ में कहा है कि हमें गर्व है कि हम आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में किसी से कम नहीं हैं. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेजस की सवारी करने के बाद कहा, 'मैं आज तेजस में उड़ान भरते हुए अत्यंत गर्व के साथ कह सकता हूं कि हमारी मेहनत और लगन के कारण हम आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में विश्व में किसी से कम नहीं हैं. भारतीय वायुसेना, DRDO और HAL के साथ ही समस्त भारतवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं.'

क्यों अचानक तेजस उड़ाने लगे पीएम मोदी?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एचएएल में हो रहे डेवलेपमेंट वर्क को देखने गए थे. तेजस की तकनीक पर पीएम मोदी ने एक्सपर्ट्स से बातचीत भी की. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी रक्षा उत्पादों के स्वदेशी उत्पादन पर जोर दे रहे हैं. मोदी सरकार का इस बात पर जोर है कि देश में विनिर्माण और उनके निर्यात को बढ़ावा दिया जाए.

तेजस.

तेजस हासिल करने के लिए बेकरार हैं कई देश
कई देशों ने हल्के लड़ाकू विमान तेजस को खरीदने में रुचि दिखाई है. अमेरिकी रक्षा दिग्गज जीई एयरोस्पेस ने नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान एमके-II-तेजस के लिए संयुक्त रूप से इंजन बनाने के लिए एचएएल के साथ एक समझौता किया था. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अप्रैल में कहा था कि वित्त वर्ष 2022-2023 में भारत का रक्षा निर्यात ₹15,920 करोड़ के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया है. उन्होंने कहा था कि यह देश के लिए एक उल्लेखनीय उपलब्धि है.

वायुसेना के विमानों का हो रहा अपडेशन
अक्टूबर में, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने कहा था कि भारतीय वायु सेना 84 सुखोई-30 एमकेआई जेट को अपग्रेड करने के अलावा 97 तेजस मार्क-1ए विमानों के अतिरिक्त बैच की खरीद के लिए ₹1.15 लाख करोड़ के सौदे को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है. इसमें करीब लागत ₹60,000 करोड़ रुपये की लागत आएगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
PM Narendra Modi takes sortie on Tejas aircraft in Bengaluru shares pictures
Short Title
पीएम मोदी ने तेजस में भरी उड़ान, पायलट लुक में आए नजर, देखें VIDEO
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
तेजस की सवारी करते पीएम नरेंद्र मोदी.
Caption

तेजस की सवारी करते पीएम नरेंद्र मोदी.

Date updated
Date published
Home Title

पीएम मोदी ने तेजस में भरी उड़ान, पायलट लुक में आए नजर, देखें तस्वीरें
 

Word Count
433