डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने केंद्र के खिलाफ लामबंद हुई राजनीतिक पार्टियों की एकजुटता को लेकर सवाल खड़े किए हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने तंज करते हुए कहा कि इनकी अपनी गारंटी नहीं है, ये दूसरों को क्या गारंटी देंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विपक्षी पार्टियां एक-दूसरे से लड़ती हैं, ऐसी स्थिति में इनकी गारंटी का कोई भी भरोसा नहीं है.

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और अन्य परिवार-केंद्रित पार्टियां लोगों को झूठी गारंटी दे रही हैं और उनके बीच पुरानी कलह से पता चलता है कि विपक्षी एकता की कोई गारंटी नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि वंशवादी पार्टियां केवल अपने परिवार के कल्याण के लिए काम करती हैं, जिन्हें घोटालों के लिए सजा सुनाई गई है. 

प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश के शहडोल में 'राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन 2047' की शुरुआत पर ये बातें कही हैं. उन्होंने विपक्षी दलों पर कटाक्ष किया और लोगों से कांग्रेस सहित परिवार-केंद्रित राजनीतिक दलों द्वारा दी जा रही फर्जी गारंटी से सावधान रहने की चेतावनी दी. 

इसे भी पढ़ें- Manipur Violence: 'पहले दिया इस्तीफा फिर फैसले से पलटे,' मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने क्यों किया ऐसा? जानिए वजह

'जिनकी गारंटी नहीं, वे ला रहे गारंटी वाली योजनाएं'

पीएम मोदी ने कहा, 'जिन लोगों की अपनी कोई गारंटी नहीं है, वो आपके पास गारंटी वाली नयी-नयी योजना लेकर आ रहे हैं. उनकी गारंटी में छिपे खोट को पहचान लीजिए, झूठी गारंटी के नाम पर जारी उनके धोखे को भांप लीजिए.'

'परिवार केंद्रित पार्टियों का हो रहा है गठजोड़'

पीएम मोदी ने कहा, 'कांग्रेस सहित परिवार केंद्रित पार्टियां एक साथ मिल रही हैं. ऐसे लोग आज एक साथ आने का दावा कर रहे हैं जो कभी पानी पी-पी कर एक दूसरे को कोसते थे. इसका मतलब है कि कहीं न कहीं कुछ गड़बड़ है. इस मतलब यह है कि यह विपक्षी एकता की गारंटी नहीं है.'

'नियत में खोट, गरीब पर चोट'

पीएम मोदी ने कहा, 'जब भी वे मुफ्त बिजली की गारंटी देते हैं तो इसका मतलब है कि वे बिजली दरें बढ़ाने जा रहे हैं. उनकी मुफ्त यात्रा की गारंटी का मतलब है कि राज्य में परिवहन व्यवस्था बर्बाद हो जाएगी. जब वे पेंशन की गारंटी देते हैं तो इसका मतलब है कि कर्मचारियों को वेतन भी नहीं मिलेगा. जब वे सस्ते पेट्रोल उपलब्ध कराने की गारंटी देते हैं, तो मतलब है कि वे कर बढ़ाने की योजना बना रहे हैं. जब वे नौकरियां प्रदान करने की गारंटी देते हैं, तो मतलब है कि वे उद्योगों और व्यापार को बर्बाद करने वाली नीतियां लाएंगे. कांग्रेस जैसी पार्टियों द्वारा दी जा रही गारंटी का मतलब है- नियत में खोट और गरीब पर चोट.'

इसे भी पढ़ें- Maharashtra Bus Tragedy: 'चीख रहे थे लोग, लेकिन मदद के लिए नहीं आया कोई', हादसे के चश्मदीद ने सुनाई खौफनाक दास्तां

पीएम मोदी ने कहा, 'विपक्षी दल पिछले 70 वर्षों के दौरान गरीबों को भरपेट भोजन उपलब्ध कराने की गारंटी देने में विफल रहे, लेकिन बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार ने ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना’ के तहत 80 करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त राशन की गारंटी दी है.'

'गरीबों के स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे रही थी कांग्रेस'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछली सरकारों ने गरीबों के स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दिया, लेकिन BJP नीत सरकार ने 50 करोड़ गरीब लाभार्थियों को ‘आयुष्मान योजना’ के तहत मुफ्त इलाज की गारंटी दी है. मोदी ने कहा कि उनके नेतृत्व वाली सरकार ने ‘उज्ज्वला योजना’ के तहत 10 करोड़ महिलाओं को धुआं रहित खाना पकाने की गारंटी दी है और आठ करोड़ लाभार्थियों को ‘मुद्रा योजना’ के तहत स्वरोजगार के लिए ऋण दिया है, लेकिन पिछली सरकारों ने लोगों के लिए कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा कि ये वंशवादी पार्टियां केवल अपने परिवार के कल्याण के लिए काम करती हैं. 

'वे गारंटी देंगे, भुगतना आपको पड़ेगा'

पीएम नरेंद्र मोदी ने पटना में विपक्षी एकता को लेकर कहा, 'उनके पास देश के सामान्य परिवार को आगे ले जाने की गारंटी नहीं है. जो लोग भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे हैं वे जमानत पर बाहर हैं. वे उन लोगों के साथ हैं, जिन्हें घोटालों के लिए सजा सुनाई गई है. ऐसी झूठी गारंटी से दूर रहें. वे एक सुर में देश के खिलाफ बयान दे रहे हैं. वे राष्ट्र-विरोधी तत्वों के साथ बैठकें कर रहे हैं. वे गारंटी देकर चले जाएंगे, लेकिन भुगतना आपको पड़ेगा.' (इनपुट: भाषा)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
PM Narendra Modi Slams Opposition unity JDU RJD Congress TMC AAP says Beware of false guarantees
Short Title
'कांग्रेस की गारंटी में छिपी है खोट,' पीएम मोदी ने विपक्षी एकता पर क्यों उठाए सव
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
मध्यप्रदेश में आदिवासियों से मुलाकात करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.
Caption

मध्यप्रदेश में आदिवासियों से मुलाकात करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

Date updated
Date published
Home Title

'कांग्रेस की गारंटी में छिपी है खोट,' पीएम मोदी ने विपक्षी एकता पर क्यों उठाए सवाल?