डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को हैदराबाद में आयोजित बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (BJP national executive meeting) को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी कहा कि हमें समाज के हर तबके के बीच पहुंचना है. जिसके लिए पार्टी को स्नेह यात्रा निकालनी चाहिए. 

बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने पीएम मोदी के संबोधन में कही गईं बातों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने विस्तार से बीजेपी के लिए अवसर, उसके इतिहास और विकास की यात्रा, भविष्य और देश के प्रति दायित्व के विषय में बात की. पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सोच होनी चाहिए तुष्टिकरण से तृप्तिकरण और ये जब हम करेंगे तभी हमारे जो लक्ष्य हैं एक भारत श्रेष्ठ भारत और सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास पूरे हो पाएंगे.

ये भी पढ़ें- Nupur Sharma को फटकार लगाने वाले जस्टिस पारदीवाला का सुझाव, 'सोशल मीडिया पर लगाम लगाए सरकार'

BJP पर 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' का दायित्व
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में हैदराबाद को भाग्यनगर कहकर पुकारा. उन्होंने कहा कि हैदराबाद में सरदार पटेल ने एक भारत की नींव रखी थी, जिसको तोड़ने की बहुत कोशिशें की गईं. अब भाजपा के कंधों प एक भारत से श्रेष्ठ भारत की यात्रा को पूरा करने का दायित्व है. पीएम मोदी ने कहा कि भाग्यनगर में ही सरदार पटेल ने  'एक भारत श्रेष्ठ भारत' का नारा दिया था. 

ये भी पढ़ें- Parliament Monsoon Session: अग्निवीर, नूपुर शर्मा बयान... जैसे मुद्दों पर मानसून सत्र में मोदी सरकार को घेरेगी कांग्रेस

पीएम ने 'पी2' से 'जी2' पर दिया जोर
पीएम मोदी ने कहा कि हमारी माताएं बहनें पूरे देश में हमें बहुत आशीर्वाद दे रही हैं. तो हमारा फर्ज बनता है कि जैसे उज्ज्वाला योजना और ट्रिपल तलाक से लेकर दर्जनों कार्यक्रम उनके लिए किए हैं.हमारा ये कमिटमेंट उनके लिए हमेशा रहना चाहिए. उन्होंने कहा, 'पहली - हमारा उद्देश्य 'पी2' से 'जी2' का होना चाहिए अर्थात pro people, pro active governance (जनता सापेक्ष, सुशासन सापेक्ष) हमारी पूरी कार्य पद्धति होनी चाहिए.'

उन्होंने कहा कि हमारी सोच लोकतांत्रिक है. तभी सरदार पटेल कांग्रेस के नेता थे, लेकिन उनकी विश्व की सबसे बड़ी प्रतिमा स्टेच्यू ऑफ यूनिटी हमनें बनवाई. हमारी सोच लोकतांत्रिक है, इसीलिए जब हमनें प्रधानमंत्री म्यूजियम बनाया तो देश के सारे प्रधानमंत्रियों को हमने उसमें स्थान दिया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
PM Narendra Modi said in the BJP National Executive meeting in Hyderabad party took out Sneh Yatra
Short Title
'स्नेह यात्रा निकाले पार्टी', BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बोले PM मोदी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
पीएम नरेंद्र मोदी
Caption

पीएम नरेंद्र मोदी

Date updated
Date published
Home Title

'स्नेह यात्रा निकाले पार्टी', BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बोले PM नरेंद्र मोदी