डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जापान, पपुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया के अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर देश वापस लौट आए हैं. ग्रुप-7 से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक पीएम मोदी, दुनियाभर की मीडिया में छाए रहे. वैश्विक नेताओं ने उनसे मिलने के लिए बेताबी दिखाई और उनकी तस्वीरों ने दुनियाभर में सुर्खियां बटोरी. अब सोशल मीडिया पर चर्चा है कि कोई पीएम मोदी को बॉस बोल रहा है, कोई उनके पैर छू रहा है, अब विदेश भी मोदी मैजिक की जद में है. अब पीएम मोदी के दौरे पर खुद विदेशमंत्री एस जयशंकर ने जवाब दिया है.

गुरुवार सुबह दिल्ली के एयरपोर्ट पर जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उतरे, उनके स्वागत में हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, सांसद और विदेशमंत्री एस जयशंकर भी वहां मौजूद रहे. लोग तीन बजे से ही एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. विदेशमंत्री एस जयशंकर ने इसी दौरान मीडिया से बातचीत की है.

पीएम मोदी के विदेश दौरे पर क्या बोले एस जयशंकर?

विदेशमंत्री एस जयशंकर ने कहा, 'मैं इस दौरे का गवाह हूं. मैं आपसे जो बताना चाहता हूं वह साफ कर देगा कि दुनिया हमारे प्रधानमंत्री को कैसे देखती है. जब पापुआ न्यू गिनी में पीएम मोदी हवाई जहाज से उतरे और जिस आदर सत्कार से पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री ने उनका स्वागत किया, ये चित्र तो आप सबने देखा था. पर मैं आपको बताना चाहता हूं कि उसके पहले पापुआ न्यू गिनी के पीएम हमारे राजदूत से बात कर रहे थे. उन्होंने तब कहा था कि मैं भारत के पीएम को केवल प्रधानमंत्री नहीं मानता. मेरे लिए वो एक और अतिथि नहीं हैं. वह मेरे लिए गुरु हैं, विश्व गुरु.'

इसे भी पढ़ें- नई संसद के उद्घाटन का बायकॉट कर रहा विपक्ष, NDA ने सुनाई खरी खोटी, खत्म क्यों नहीं हो रही सियासी रार?

एस जयशंकर ने कहा, 'मैं 45 साल से विदेश नीति कर रहा था, मैंने आज तक ऐसा नजारा नहीं देखा था. हम फिर उसके बाद ऑस्ट्रेलिया गए. ऑस्ट्रेलिया के पीएम ने मोदी जी को द बॉस कहा. अब उसमें भी एक कहानी है. यह उनकी स्पीच का हिस्सा नहीं था.'

विदेशमंत्री एस जयशंकर ने कहा, 'एंथनी अल्बनीज ने मुझसे कहा कि इस भावना को मैं नहीं रोक सका. जब ऑस्ट्रेलिया जैसे देश के प्रधानमंत्री द बॉस कहते हैं, जब पापुआ न्यू गिनी के पीएम कहते हैं कि मैं मोदी जी को गुरु मानता हूं तो मैं आप सबको समझाना चाहता हूं कि जिस तरह से दुनिया भारत को देख रही है, उसकी वजह है पीएम मोदी की नेतृत्व शक्ति.'

पीएम नरेंद्र मोदी ने लौटकर क्या कहा?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'मैं दुनिया में जाकर देशवासियों के पराक्रमों के गीत गाता हूं. मैं दुनिया के देशों में जाकर भारत के सामर्थ्य की, युवा पीढ़ी के टैलेंट और अवसर मिलने पर भारत कैसे खिल उठता है कि इसकी चर्चा करता हूं. मेरे देश की महान संस्कृति का गौरव गान करते समय मैं आंखें नीचे नहीं करता आंखें मिला कर दुनिया से बात करता हूं.'

इसे भी पढ़ें- New parliament Building Inauguration: नए संसद भवन पर जारी घमासान, राहुल गांधी से लेकर ओवैसी तक, किसने क्या कहा

पीएम मोदी ने कहा, 'यह सामर्थ्य इसलिए है क्योंकि देश ने पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाई है। पूर्ण बहुमत वाली सरकार का प्रतिनिधि जब दुनिया के सामने कोई बात बताता है तो दुनिया विश्वास करती है कि ये अकेला नहीं बोल रहा है 140 करोड़ लोग बोल रहे हैं.'

जेपी नड्डा ने क्या कहा?

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, 'हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि जहां-जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गए वहां के नेता, एकेडेमिया और वैज्ञानिक आपसे मिलने के लिए आतुर रहे और उन्होंने आपके साथ गहन शासन के बारे में चर्चा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन के मॉडल को दुनिया ने सराहा और समय-समय पर दुनिया के नेताओं ने गंभीरता के साथ लिया.' 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
PM Narendra Modi Returns To India S Jaishankar Speech On PM Modi Return key pointers
Short Title
किसी ने छुए पैर तो किसी ने कहा बॉस, विदेश में बोली पीएम मोदी की तूती, जयशंकर ने
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
जेम्स मारेप ने पीएम मोदी के पैर छुए तो एंथनी अल्बनीज ने पीएम मोदी को बॉस कहा.
Caption

जेम्स मारेप ने पीएम मोदी के पैर छुए तो एंथनी अल्बनीज ने पीएम मोदी को बॉस कहा.

Date updated
Date published
Home Title

किसी ने छुए पैर तो किसी ने कहा बॉस, विदेश में बोली पीएम मोदी की तूती, जयशंकर ने सुनाया किस्सा