डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को अरिचल मुनाई के पास राम मंदिर में पूजा की. प्रधानमंत्री मोदी ने देश के दक्षिणी हिस्सों में रामायण जुड़े मंदिरों की यात्रा पूरी कर ली है. प्रधानमंत्री मोदी रविवार को तमिलनाडु के अरिचल मुनाई पहुंचे और उन्होंने समुद्र तट पर पुष्प अर्पित किए. पीएम मोदी ने वहां प्राणायाम भी किया. उन्होंने समुद्र का जल हाथों में लेकर प्रार्थना की और अर्घ्य दिया.
प्रधानमंत्री ने वहां बने राष्ट्रीय प्रतीक स्तंभ पर भी पुष्पांजलि अर्पित की. रामायण से जुड़े तमिलनाडु के मंदिरों का उनका दौरा सोमवार को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से ठीक पहले संपन्न हुआ है.
कहां है कोठंडारामस्वामी मंदिर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री कोठंडारामस्वामी मंदिर में पूजा की. यह धनुषकोडी और अरिचल मुनाई की ओर जाने वाले रास्ते पर है. यहां से श्रीलंका कुछ ही दूरी पर है. तमिल में कोठंडारामस्वामी भगवान राम को धनुष और बाण से दर्शाते हैं.
इसे भी पढ़ें- Ram Mandir Live: राममयय हुई अयोध्या, सजी धर्मनगरी, जुटने लगे दिग्गज
Prayed at the iconic Kothandaramaswamy Temple. Felt extremely blessed. pic.twitter.com/0rs58qqwex
— Narendra Modi (@narendramodi) January 21, 2024
दक्षिण के आध्यात्मिक मंदिरों में पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने रात्रि प्रवास रामेश्वरम में किया था और इसके बाद वह अरिचल मुनाई गए. कहा जाता है कि अरिचल मुनाई वह स्थान है, जहां राम सेतु का निर्माण हुआ था. मान्यता है कि इसका निर्माण भगवान राम ने रावण से युद्ध करने के लिए लंका जाने के वास्ते वानर सेना की मदद से किया था. इस सप्ताह की शुरुआत में, मोदी ने आंध्र प्रदेश और केरल के उन मंदिरों में भी प्रार्थना की, जिनका रामायण से संबंध है.
यह भी पढ़ें: लाइट शो से जगमगाई अयोध्या, प्राण प्रतिष्ठा में मेहमानों को मिलेगा खास 'प्रसादम'
Had the opportunity to be at Arichal Munai, which holds a special significance in Prabhu Shri Ram’s life. It is the starting point of the Ram Setu. pic.twitter.com/d2HvbMnmV5
— Narendra Modi (@narendramodi) January 21, 2024
दक्षिण भारत से पवित्र जल लेकर गए पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को श्रीरंगम और रामेश्वरम में क्रमशः श्री रंगनाथस्वामी और अरुलमिगु रामनाथस्वामी मंदिरों में पूजा अर्चना भी की थी. कोठंडारामस्वामी मंदिर और अरिचल मुनाई की यात्रा के बाद, प्रधानमंत्री मदुरै पहुंचे और विमान से नयी दिल्ली के लिए रवाना हुए. मंदिर के पुजारियों ने कहा कि मोदी अपने साथ तमिलनाडु से पवित्र जल का कलश लेकर गए हैं. (इनपुट: भाषा)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
जहां से लंका गए थे राम, वहां पहुंचे पीएम मोदी, देखें अनदेखी तस्वीरें