डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए विशेष अनुष्ठान पर हैं. इन दिनों वह भगवान राम से जुड़े देश के अलग-अलग मंदिरों का दौरा कर रहे हैं. तमिलनाडु के त्रिची प्रधानमंत्री शनिवार को पहुंचे और पूजा अर्चना की.
रंगनाथ स्वामी भगवान विष्णु के एक रूप हैं. ऐसी मान्यता है कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम ने और सीता ने उनकी पूजा की है. इस मंदिर का पुराणों में भी जिक्र है. यह मंदिर कावेरी और कोलिदम नदी के बीच एक टापू पर है.
150 एकड़ से ज्यादा के क्षेत्रफल में मंदिर फैला है. इसका जीर्णोद्धार चोल वंश के शासकों ने कराया था. पीएम मोदी ने इस मंदिर में कंब रामायण का पाठ सुना है. कंब रामायण की रचना कंबन ऋषि ने की थी. यह तमिल भाषा में लिखा गया एक ग्रंथ है.
इसे भी पढ़ें- Ram Mandir Pran Pratishtha Live: 81 कलशों से प्रोक्षण, वैदिक मंत्रोच्चार से अनुष्ठान, रामलला का हो रहा अधिवासन
देखें पीएम मोदी का खास वीडियो-
क्यों खास है रंगनाथ मंदिर?
श्रीरंगनाथ मंदिर हिंदू मंदिर है. यह भगवान विष्णु के प्रमुख मंदिरों में से एक हैं. इस मंदिर को श्रीरंगम मंदिर, रंगनाथस्वामी मंदिर, रंगनाथर मंदिर और श्री रंगनाथ मंदिर जैसे कई अन्य नामों से भी जाना जाता है. इनके रंगनाथर, रंगन, अरंगनाथर, रंगा और थेनारंगथन जैसे भी नाम प्रचलित हैं. रंगनाथस्वामी मंदिर का निर्माण सनातन स्थापत्य शैली में किया गया है. मान्यता है कि इसका निर्माण विजयनगर काल (1336-1565) के दौरान हुआ था. इस मंदिर में आराधना वैष्णववाद की थेंकलाई परंपरा के अनुसार होती है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

PM Narendra Modi.
क्यों खास है रंगनाथस्वामी मंदिर, जहां पहुंचे पीएम मोदी?