डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को क्रेडिट-लिंक्ड सरकारी योजनाओं के लिए जन समर्थ पोर्टल (Jan Samarth Portal) लॉन्च किया. इससे सरकारी स्कीम के तहत बैंकों से लोन लेना आसान हो जाएगा. इस पोर्टल 13 सरकारी स्कीम के तहत लोन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे.

पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि जन समर्थ पोर्टल का उद्देश्य अलग-अलग मंत्रालयों की विभिन्न वेबसाइट के चक्कर लगाने से बेहतर एक ही पोर्टल तक पहुंच सुनश्चित करना है ताकि आम जन की समस्याओं का समाधान हो. उन्होंने कहा कि अब भारत सरकार की सभी ऋण से जुड़ी योजनाएं अलग-अलग साइट पर नहीं, बल्कि एक ही जगह पर उपलब्ध होंगी. इस पोर्टल पर अब केंद्र सरकार की मुद्रा लोन, स्टार्ट अप, कृषि या एजुकेशन लोन से जुड़ी 13 महत्वपूर्ण क्रेडिट-लिंक्ट गारंटी स्कीम युवा, किसान, व्यापारी और कारोबारी आसानी से हासिल कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें: RBI ने की स्थिति साफ, बैंक नोट्स और करंसी में नहीं होगा बदलाव

पीएम मोदी ने बताई सरकार की उपलब्धियां
बता दें कि वित्त मंत्रालय के आइकोनिक वीक समारोह के उद्घाटन के अवसर पर पीएम मोदी ने इस नए Jan Samarth Portal को लॉन्च किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि दुनिया के एक बड़े हिस्से को भारत से समस्याओं के समाधान की उम्मीद है और यह इसलिए संभव हो पा रहा है, क्योंकि पिछले 8 वर्षों में सरकार ने सामान्य भारतीय के विवेक पर भरोसा किया और जनता को विकास में ईमानदार भागीदार के रूप में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया.  

यह भी पढ़ें, S-400 मिसाइल सिस्टम की तैनाती का प्लान बना रहा है भारत, अमेरिका ने क्यों किया दावा?

वहीं, इस अवसर पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 13 सरकारी योजनाओं को जन समर्थ पार्टल से जोड़ा जाएगा. उन्होंने कह कि सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए नागरिकों को एक ही सवाल बार-बार ना पूछना पड़े, इसके लिए यह पोर्टल उन्हें आसान तरीके उपलब्ध कराएगा. 

यह भी पढ़ें: Monsoon Update 2022: जल्द दस्तक देने वाला है मानसून, जानें आपके राज्य में कब होगी बारिश

क्या है Jan Samarth Portal?
जन समर्थ पोर्टल एक डिजिटल पोर्टल है. यहां 13 क्रेडिट लिंक्ड सरकारी योजनाएं मौजूद होंगी. भारत सरकार की सभी Credit-linked Schemes अलग-अलग माइक्रोसाइटों पर नहीं, बल्कि अब एक जगह उपलब्ध होंगी. इस पोर्टल के जरिए लोन लेने के इच्छुक लोग आसानी से अपनी पात्रता यानि एलिजिबिलिटी की जांच कर सकेंगे. अगर कर्ज लेने का इच्छुक लोन के लिए पात्र है तो वह पोर्टल पर अप्लाई कर सकता है. उसको तुरंत डिजिटली लोन लेने की अनुमति मिल जाएगी. इसके अलावा कोई आवेदक अप्लाई करने के बाद अपने लोन का स्टेटस जानकारी भी हासिल कर सकता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
PM Narendra Modi launched Jan Samarth Portal know what facilities will be available in it
Short Title
PM नरेंद्र मोदी ने लॉन्च किया जन समर्थ पोर्टल, अब लोगों को आसानी से मिलेगा लोन
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Caption

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 

Date updated
Date published
Home Title

 PM नरेंद्र मोदी ने लॉन्च किया जन समर्थ पोर्टल, अब लोगों को आसानी से मिलेगा लोन