डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को कहा कि मीडिया (Media) लोगों के जीवन को बदलने में सकारात्मक भूमिका निभा सकता है. उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन, योग, स्वास्थ्य और बेटी बचाओ बेटी पढाओ जैसी सरकार की महत्वाकांक्षी पहलों को बढ़ावा देने में चौथे स्तंभ के योगदान की सराहना की.

प्रधानमंत्री मोदी ने प्रमुख मलयालम दैनिक मातृभूमि के शताब्दी वर्ष समारोह का ऑनलाइन उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने कहा, 'मैंने देखा है कि मीडिया का सकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. स्वच्छ भारत मिशन का उदाहरण जगजाहिर है. प्रत्येक मीडिया घराने ने इस मिशन को बड़ी गंभीरता से लिया है.'

Happy Hoil: JP Nadda, नकवी से लेकर मनीष सिसोदिया तक, नेताओं ने कैसे मनाई होली? देखें तस्वीरें

किन कार्यक्रमों को लेकर मीडिया को पीएम ने सराहा?

पीएम मोदी ने कहा, 'मीडिया ने योग, स्वास्थ्य और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसी पहलों को लोकप्रिय बनाने में बहुत उत्साहजनक भूमिका निभाई है. यह राजनीति और राजनीतिक दलों के क्षेत्र से बाहर के विषय हैं. यह पहल आने वाले वर्षों में एक बेहतर राष्ट्र बनाने के बारे में हैं.'

दुनिया को भारत से कई उम्मीद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज के दौर में दुनिया को भारत से कई उम्मीदें हैं. उन्होंने कहा कि जब कोविड-19 महामारी आई तो यह अनुमान लगाया गया था कि भारत चीजों को अच्छी तरह से नहीं संभाल पाएगा. भारत के लोगों ने इन आलोचकों को गलत साबित कर दिया.

और भी पढ़ें-
The Kashmir Files के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को मिली 'Y' सिक्योरिटी, CRPF की टीम करेगी सुरक्षा!


हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
PM Narendra Modi hails positive role of media in promoting Yoga Swachh Bharat Beti Bachao Beti Padhao
Short Title
मीडिया की भूमिका पर क्या बोले PM Modi?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
india most powerful people pm narendra modi on tops know complete list   
Caption

देश के सबसे शक्तिशाली लोगों में पीएम मोदी पहले स्थान पर हैं. 

Date updated
Date published
Home Title

स्वच्छ भारत अभियान को लेकर मीडिया की भूमिका पर क्या बोले PM Modi?