डीएनए हिंदी: स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2022) के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने  (PM Narendra Modi) ने लाल किले की प्राचीर से कहा कि आजादी के दशकों साल बाद दुनिया का भारत को लेकर नजरिया बदल चुका है. विश्व भारत की तरफ गर्व और अपेक्षा से देख रहा है. समस्याओं का समाधान भारत की धरती पर दुनिया खोजने लगी है. प्रधानमंत्री ने कहा कि इसे हमें और मजबूत बनाना है और इसके लिए हमें 5 प्रण लेने होंगे. 

पीएम मोदी ने कहा, 'अब देश बड़े संकल्प लेकर चलेगा और पहला संकल्प विकसित भारत उससे कम नहीं होना चाहिए. दूसरा प्रण है कि किसी भी कोने में हमारे मन में गुलामी का एक भी एक भी अंश है तो उसे खत्म करना होगा. तीसरा प्रण शक्ति है कि हमें हमारी विरासत पर गर्व होना चाहिए. यही विरासत है जिसने देश को स्वर्णिम काल दिया था. पीएम मोदी ने कहा, 'चौथा प्रण एकता और एकजुटता का है. 130 करोड़ देशावासियों में एकजुटता है. न कोई अपना न कोई पराया. एक श्रेष्ठ भारत के लिए यह प्रण है. पीएम ने कहा कि पांचवां प्रण है नागरिकों का कर्तव्य. इससे प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री भी बाहर नहीं जा सकते. ये 25 सालों के संकल्प को पूरा करने के लिए हमारे प्रण हैं.'

ये भी पढ़ें- 25 साल का ब्लूप्रिंट... 5 प्रण, भाई-भतीजावाद  का खात्मा, पढ़ें PM मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें

भाई-भतीजावाद को करना होगा खत्म
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें देश में भाई-भतीजावाद खत्म करना होगा. मैं जब परिवारवादकी बात करता हूं तो लोगों को लगता है कि सिर्फ राजनीति की बात कर रहा हूं लेकिन ऐसा नहीं है. मैं जब परिवारवाद की बात करता हूं तो सभी क्षेत्रों की बात करता हूं. पीएम ने सभी युवाओं से अपील कि मैं भाई-भतीजावाद के खिलाफ जंग युवाओं का साथ चाहता हूं.

ये भी पढ़ें- लालकिले से पीएम मोदी ने दिया 83 मिनट का भाषण, जानें किसके नाम दर्ज है सबसे लंबा भाषण देने का रिकॉर्ड

देश में भ्रष्टाचार बड़ी चुनौती
उन्होंने कहा कि देश के सामने दो बड़ी चुनौतियां हैं. पहली भ्रष्टाचार और दूसरी भाई-भतीजावाद, परिवारवाद है. एक तरफ वो लोग हैं जिनके पास रहने के लिए जगह नहीं है और दूसरी तरफ वो लोग हैं जिनके पास चोरी किया माल रखने की जगह नहीं है. हमें भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ना है. जो लोग पिछली सरकारों में बैंकों को लूट-लूटकर भाग गए. हम उनकी संपत्ति जब्त कर रहे हैं. कई लोग जेल में हैं. जिन लोगों ने देश को लूटा है और ऐसी स्थिति बनाई है उन्हें लूटा हुआ पैसा लौटाना होगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
PM Narendra Modi gave 5 vows for a developed India understand their meaning
Short Title
विकसित भारत के लिए PM मोदी ने दिलाए 5 प्रण, समझिए इनका मतलब
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
pm modi
Caption

पीएम नरेंद्र मोदी

Date updated
Date published
Home Title

Independence Day: विकसित भारत के लिए PM मोदी ने दिलाए 5 प्रण, समझिए इनका मतलब