डीएनए हिंदी: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल को 7800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी. उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोलकाता में हावड़ा न्यू-जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. पीएम मोदी के लिए आज का दिन बेहद दुखद रहा, क्योंकि गुजरात के अहमदाबाद में उनकी मां हीरा बा का निधन हो गया. प्रधानमंत्री ने आज सुबह गांधीनगर पहुंचकर मां को मुखाग्नि दी और इसके बाद पहले से तय अपने कार्यक्रमों में शामिल हुए.

हालांकि, पीएम मोदी को कोलकाता पहुंचकर इस कार्यक्रम में स-शरीर उपस्थित होना था, लेकिन उनकी मां हीरा बा के निधन की वजह से उन्हें बंगाल जाने का कार्यक्रम रद्द करना पड़ा. लेकिन उन्होंने पश्चिम बंगाल में विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और लोकार्पण को नहीं टाला. प्रधानमंत्री अपनी मां के अंत्येष्टि कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सीधे गांधीनगर राजभवन पहुंचे. वहां से वीडियो कॉन्फ्रिंग के जरिए क्रायक्रम में शामिल हुए. 

करीब 8 घंटे में 564 KM की दूरी करेगी तय
इस दौरान कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, राज्यपाल सीवी आनंद बोस और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे. वंदे भारत एक्सप्रेस हावड़ा और पूर्वोत्तर के प्रवेश द्वार न्यू जलपाईगुड़ी को जोड़ेगी. अधिकारियों ने कहा कि नीले-सफेद रंग की यह ट्रेन 7 घंटे 45 मिनट में 564 किमी की दूरी तय करेगी. इससे इस मार्ग पर अन्य ट्रेनों की तुलना में यात्रा के समय में तीन घंटे की बचत होगी. इसके तीन स्टेशन बारसोई, मालदा और बोलपुर होंगे. अत्याधुनिक ट्रेन में 16 डिब्बे हैं. 

ये भी पढ़ें- जब भारत के इस खिलाड़ी ने पेले को नहीं करने दिया गोल तो खुश होकर लगा था लिया गले

ममता बनर्जी जताया दुख
ममता बनर्जी ने पीएम मोदी की मां हीरा बा मोदी के निधन पर दुख जताया. उन्होंने कहा, मेरी संवेदनाएं आपके साथ हैं. दुख की घड़ी में हम सब आपके साथ हैं. मां से बढ़कर कुछ और नहीं हो सकता. इस दौरान ममता ने प्रधानमंत्री से कार्यक्रम को छोटा करने की अपील की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी आज आपके लिए बहुत दुखद दिन है. मैं भगवान से प्रार्थना करूंगी की इस दुख को सहने की आपको क्षमता दे.

PM MODI ने बंगाल की दी ये सौगातें

  • बंगाल में कुल 7800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का किया शिलान्यास और लोकार्पण.
  • हावड़ा को न्यू जलपाईगुड़ी से जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी.
  • कोलकाता मेट्रो की जोका-तारातला पर्पल लाइन का किया उद्घाटन.
  • डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी – नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वॉटर एंड सेनीटेशन का किया उद्घाटन.
  • 2550 करोड़ रुपये की सीवर अवसंरचना परियोजनाओं का किया शिलान्यास.
  • कोलकाता में राष्ट्रीय गंगा परिषद की दूसरी बैठक की अध्यक्षता.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
pm narendra modi flags off vande bharat express after demise of heera ba cm mamata banerjee west bengal
Short Title
मां को मुखाग्नि देने के बाद PM मोदी वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
पीएम मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी
Caption

पीएम मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी

Date updated
Date published
Home Title

मां को दी मुखाग्नि फिर वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी, दुख में भी नहीं टला PM मोदी का प्रोग्राम