PM Modi Aircraft Technical Snag: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान में तकनीकी खराबी आने के कारण वे झारखंड के देवघर एयरपोर्ट पर फंस गए हैं. करीब डेढ़ घंटे से प्रधानमंत्री खराब विमान के अंदर ही बैठे हुए हैं, लेकिन भारतीय वायुसेना के विशेष विमान में आई खराबी को दूर नहीं किया जा सका. करीब डेढ़ घंटे बाद वायुसेना का दूसरा विमान पहुंचने के बाद पीएम मोदी दिल्ली के लिए रवाना हो सके हैं. उधर, प्रधानमंत्री मोदी का विमान देवघर एयरपोर्ट पर खड़ा होने के चलते लोकसभा के नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी वहीं अटक गए हैं, क्योंकि उनके हेलीकॉप्टर को पीएम का विमान एयरपोर्ट पर मौजूद होने के चलते प्रोटोकॉल के कारण उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी गई है. राहुल गांधी को रैली के लिए झारखंड के गोड्डा पहुंचना था, लेकिन वे देवघर एयरपोर्ट पर ही अटके रहे. करीब 45 मिनटे बाद उनके हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने की इजाजत मिली, जिसे लेकर अब कांग्रेस ने भाजपा पर राजनीति करने का आरोप लगाया है.
बिरसा मुंडा जयंती पर चुनावी रैली में आए थे मोदी
पीएम मोदी झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Election 2024) से जुड़ी एक रैली को संबोधित करने के लिए जमुई गए थे. वे शुक्रवार को भारतीय वायुसेना के स्पेशल विमान से देवघर एयरपोर्ट (Deoghar Airport) पर उतरे. इसके बाद वे जमुई के लिए रवाना हो गए, जहां उन्होंने महान क्रांतिकारी बिरसा मुंडा (Birsa Munda) की 150वीं जयंती के मौके पर उनके नाम पर एक डाक टिकट और 150 रुपये के सिक्के का विमोचन भी किया. साथ ही आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान को भी हरी झंडी दिखाई. इस दौरान पीएम मोदी का स्वागत आदिवासी महिलाओं ने लोकनृत्य के जरिये किया. पीएम मोदी ने सभी महिलाओं से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया. इस दौरान पीएम मोदी ने 18 केंद्रीय विभागों के तरफ से आदिवासियों के विकास के लिए 8,500 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास भी किया. जमुई के बल्लोपुर गांव में प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी तीसरी बार आए हैं.
पीएम को ले जाने के लिए बुलाया गया है दूसरा विमान
जमुई में रैली में शामिल होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी वापस दिल्ली लौटने के लिए देवघर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे. यहां से उन्हें वायुसेना के स्पेशल विमान से लौटना था, लेकिन विमान में पीएम मोदी के सवार होने के बाद आई तकनीकी खराबी के चलते टेकऑफ नहीं हो सका. करीब डेढ़ घंटे तक पीएम मोदी विमान में ही बैठकर उसके ठीक होने का इंतजार करते रहे, लेकिन खराबी को ठीक नहीं किया जा सका है. इसके चलते वायुसेना के दूसरे स्पेशल विमान को बुलाया गया है.
आम आदमी के लिए तोड़ा पीएम ने प्रोटोकॉल
प्रधानमंत्री का विमान किसी एयरपोर्ट पर मौजूद रहने के दौरान वहां किसी भी अन्य विमान को टेकऑफ करने या लैंड करने की अनुमति नहीं मिलती है, लेकिन शुक्रवार को पीएम मोदी ने यह प्रोटोकॉल तुड़वा दिया है. पीएम मोदी का विमान अटकने के चलते दिल्ली से देवघर के लिए रवाना होने को तैयार खड़े नागरिक विमान को भी उड़ान भरने से रोक दिया गया था. हालांकि जब इस बात की जानकारी पीएम मोदी को मिली तो उन्होंने नागरिक विमान को नहीं रोकने के आदेश दिए. इसके बाद दिल्ली से नागरिक विमान ने उड़ान भरने के बाद देवघर एयरपोर्ट पर लैंडिंग की है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
PM Modi का विमान खराब, डेढ़ घंटे तक देवघर एयरपोर्ट पर फंसे रहे प्रधानमंत्री