डीएनए हिंदी: नए साल के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की जनता को खुशियों और स्वास्थ्य की शुभकामना दी. उन्होंने साल 2022 के अपने पहले ट्वीट में लिखा, ' आशा है हम उन्नति और प्रगति की नई ऊंचाई छुएंगे. अपने महान स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को पूरा करने के लिए कठिन परिश्रम करेंगे.'

इस ट्वीट के साथ पीएम मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात की हालिया क्लिप भी शेयर की.  इसमें उन्होंने लोगों को बड़ा सोचने और बड़े सपने देखने की अपील की थी. उन्होंने कहा था कि हमें देश के विकास में अपना अहम योगदान देते हुए साल 2022 को नए भारत का सुनहरा अध्याय बनाने का प्रण लेना चाहिए. 

इस रेडियो कार्यक्रम के दौरान पीएम ने कहा था, ' हमारे सपने सिर्फ हम तक ही सीमित नहीं होते. हमारे सपनों का संबंध हमारे देश और समाज के विकास से भी होना चाहिए. हमारे संसाधनों का सही इस्तेमाल करके ही हीम अपने स्थानीय लोगों की पहचान कर सकते हैं, उनकी ताकत बन सकते हैं और देश को आत्म-निर्भर बना सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- 
पूरी दुनिया में साल 2022 का जश्न, इस देश में अभी चल रहा है सन् 2015

साल 2022 के Even Numbers में छिपे हैं शुभ संकेत, जानें क्या कहते हैं शोध?

Url Title
pm-modis-new-year-2022-message-may-we-keep-scaling-new-heights-of-progress
Short Title
नये साल में पीएम मोदी ने किया पहला Tweet
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Panic rising over Omicron, PM Modi to hold meeting on Corona situation today
Caption

पीएम नरेन्द्र मोदी आज ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर करेंगे समीक्षा बैठक

Date updated
Date published