डीएनए हिंदी: Rajasthan News- देश में कई एक्सप्रेसवे पर भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों को लैंड कराने और उड़ान भरने का परीक्षण हो चुका है. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसा कारनामा करने की तैयारी में हैं, जो पहली बार होने जा रहा है. पीएम मोदी का विमान भी एक्सप्रेस वे पर लैंड कराए जाने की तैयारी है. यह कारनामा नए बन रहे देश के सबसे लंबे एक्सप्रेस वे पर बीकानेर में किया जाएगा. पीएम मोदी 8 जुलाई को 1256 किलोमीटर लंबे अमृतसर जामनगर एक्सप्रेसवे के राजस्थान में बन चुके हिस्से का उद्घाटन करने बीकानेर आ रहे हैं. इस दौरान उनका विमान एक्सप्रेसवे पर ही लैंड कराने की तैयारी चल रही है. ऐसा हुआ तो पीएम मोदी एक्सप्रेसवे पर विमान से उतरने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री बन जाएंगे.

पहले वायु सेना करेगी एक्सप्रेसवे पर रिहर्सल

दैनिक भास्कर की खबर के मुताबिक, पीएम मोदी का विमान एक्सप्रेसवे पर उतारे जाने के संकेत केंद्रीय कानून राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बीकानेर में दिए. उन्होंने पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर चल रही तैयारियों की समीक्षा के लिए आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में इसके संकेत दिए है. खबर में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि पीएम वायु सेना के विमान से एक्सप्रेसवे पर लैंडिंग करेंगे. यह भी हो सकता है कि विमान को पूरी तरह लैंड ना कराया जाए और केवल पहिए टचडाउन करने के बाद दोबारा उड़ान भरकर हवाई पट्टी पर लैंडिंग की जाए. इसका फैसला वायु सेना की रिहर्सल के दौरान होगा. वायु सेना के विमान की रिहर्सल बुधवार 5 जुलाई को ही कराए जाने की संभावना है. पीएम ऑफिस से वायु सेना के अधिकारियों को इस रिहर्सल के जरिये यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि विमान उतर सकता है या नहीं.

नौरंगदेसर में करनी है पीएम को रैली

खबर में कहा गया है कि वायु सेना की रिहर्सल सफल रही तो पीएम मोदी एक्सप्रेसवे पर विमान से उतरेंगे. इसके लिए वे नाल एयरपोर्ट से विमान में बैठेंगे. इसके बाद एक्सप्रेसवे पर उतरकर वे नौरंगदेसर तक जाएंगे, जहां एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के लिए रैली का आयोजन है. हालांकि वायु सेना के हरी झंडी नहीं दिखाने पर पीएम नाल एयरपोर्ट पर विमान से आएंगे और फिर वहां से हेलीकॉप्टर में नौरंगदेसर पहुंचेंगे.

चार राज्यों को जोड़ेगे अमृतसर जामनगर इकोनॉमिक कॉरिडोर

पंजाब के अमृतसर से गुजरात के जामनगर तक करीब 1256 किलोमीटर लंबा अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे (Amritsar-Jamnagar expressway) बन रहा है. इसे अमृतसर-जामनगर इकोनॉमिक कॉरिडोर (Amritsar Jamnagar Economic Corridor) नाम दिया गया है, जो चार राज्यों पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात को आपस में जोड़ेगा. अभी इस एक्सप्रेसवे के कुछ हिस्से तैयार हो चुके हैं. इनमें से एक हिस्से का ही उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे, जिसके बाद इस पर ट्रैफिक की शुरुआत हो जाएगी. करीब 20,000 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस एक्सप्रेसवे के पूरी तरह तैयार होने के बाद अमृतसर से जामनगर तक का मौजूदा 23 घंटे का सफर घटकर महज 12 घंटे का रह जाएगा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
pm Modi will land on new built amritsar jamnagar expressway by Indian Air Force Plane in Bikaner rajasthan
Short Title
फाइटर जेट के बाद अब एक्सप्रेसवे पर उतरेगा पीएम मोदी का विमान, जानिए कब और कहां ह
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.
Caption

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. 

Date updated
Date published
Home Title

फाइटर जेट के बाद अब एक्सप्रेसवे पर उतरेगा पीएम मोदी का विमान, जानिए कब और कहां होगा ऐसा