PM Modi on Sandeshkhali: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल पहुंच गए हैं. उनकी मुलाकात शुक्रवार शाम को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) के साथ होनी है. इससे पहले उन्होंने बंगाल की धरती पर पहुंचते ही सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) पर संदेशखाली केस (Sandeshkhali Case) को लेकर करारा हमला बोलते हुए ममता बनर्जी को संदेश दे दिया है. उन्होंने कहा, बंगाल की स्थिति पूरा देश देख रहा है. मां माटी मानुष पर ढोल पीटने वाली, TMC ने संदेशखाली की बहनों के साथ जो किया है, वो देखकर पूरा देश दुखी है. पूरा देश इससे आक्रोशित है. इनके कारनामों को देखकर राजा राम मोहन राय की आत्मा दुखी होगी और रोती होगी. उन्होंने कहा, इन्होंने (TMC) बंगाल की परंपरा का अपमान किया है. हम संदेशखाली में मां-बहनों के साथ जो हुआ है उसका बदला लेंगे.
'ममता के लिए कुछ वोट संदेशखाली की बहनों से ज्यादा अहम'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के आरामबाग में 7000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसके बाद आयोजित रैली में उन्होंने कहा, मातृशक्ति को शक्ति देने वाली बंगाल की धरती को प्रणाम करता हूं. इसके बाद उन्होंने संदेशखाली का जिक्र करते हुए ममता बनर्जी की सरकार और पार्टी पर हमला बोलना शुरू किया. उन्होंने कहा, टीएमसी नेता शाहजहां शेख (TMC leader Sheikh Shahjahan) ने बहनों-बेटियों के साथ दुस्साहस की सारी हदें पार कीं. पश्चिम बंगाल की सरकार उसे बचाने के लिए जो कर सकती थी, वो सबकुछ किया. भाजपा ने इसकी लड़ाई लड़ी और आखिर भाजपा के दबाव में आपकी (जनता की) ताकत के सामने झुककर उसे गिरफ्तार करना पड़ा है. पीएम ने कहा, बंगाल की जनता यहां की सीएम दीदी से पूछ रही है, क्या कुछ लोगों का वोट आपके लिए संदेशखाली की बहनों से ज्यादा अहम हो गया है, शर्म आनी चाहिए.
#WATCH | PM Modi attacks TMC on Sandeshkhali issue while addressing a public rally in West Bengal's Arambagh
— ANI (@ANI) March 1, 2024
He says, "...'Har chot ka jawab vote se dena hai'. Today, the people of West Bengal are asking their CM 'Didi'- is the vote of some people more important than atrocities… pic.twitter.com/5yjJWVgxx6
'हर चोट का बदला वोट से लेना है'
प्रधानमंत्री ने कहा, TMC नेता 2 महीने से फरार था. कोई तो था, जो उसे बचा रहा था. इसके बाद उन्होंने जनता से पूछा, क्या ऐसी टीएमसी को आप माफ करेंगे? जो माताओं-बहनों के साथ हुआ है, हम उसका बदला लेंगे. हमें हर चोट का जवाब वोट से देना है. उन्होंने कहा, संदेशखाली में बहनों के साथ TMC ने जो किया है, वो पूरा देश देख रहा है. पूरे देश में आक्रोश है.
'कांग्रेस ने भी किया बहनों का अपमान'
पीएम मोदी ने संदेशखाली मुद्दे पर कांग्रेस को भी घेरा. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) पर निशाना साधते हुए उन पर संदेशखाली की मां-बहनों के अपमान का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अरे छोड़ो, यहां (बंगाल में) ये सब चलता ही रहता हैं. उनका ये बयान यहां (बंगाल) का अपमान है कि नहीं है? यही सच्चाई कांग्रेस और इंडी गठबंधन की है. PM Modi ने कहा, इंडी गठबंधन (I.N.D.I.A Block) के नेता संदेशखाली पर गांधी जी के तीन बंदरों की तरह आंख, कान, मुंह सब बंद करके बैठे हैं. पटना बंगलुरू, मुंबई में ये बैठकें करते हैं. लेफ्ट और कांग्रेस ने यहां की सरकार से, यहां की सीएम से जवाब मांगने की हिम्मत की क्या? संदेशखाली की बहनों की तरफ इन लोगों से देखा तक नहीं गया. इंडी गठबंधन के लिए परिवारवादियों, भ्रष्टाचारियों, तुष्टीकरण वालों का साथ देना ही काम बचा है.
'मोदी की गारंटी है, लूटने वालों को पैसा लौटाना पड़ेगा'
प्रधानमंत्री ने ममता बनर्जी की सरकार में पश्चिम बंगाल में भ्रष्टाचार बढ़ने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, टीएमसी ने अपराध और भ्रष्टाचार का नया मॉडल तैयार किया है, जिसे राज्य सरकार जमकर बढ़ावा देती है और संरक्षण के बदले भर-भर के पैसा लेती है. टीएमसी ने भ्रष्टाचार का कोई एरिया नहीं छोड़ा है. टीएमसी सरकार की सजा यहां का गरीब, और मिडिल क्लास भुगत रहा है. टीएमसी चाहती है कि मोदी उन्हें केंद्रीय योजनाओं में भी खुली लूट करने दे. मोदी इनकी मनमानी नहीं होने दे रहा. इसलिए मोदी इनका दुश्मन है. इसके बाद पीएम ने जनता से पूछा, टीएमसी जो करना चाहती है करने दूं क्या? लूटने दूं क्या? पीएम ने कहा, यहां की सरकार जांच रोकने के लिए हर हथकंडा अपना रही है, लेकिन ये मोदी की गारंटी है कि लूटने वाले को सब लौटाना पड़ेगा. मोदी इनकी गालियों से ना डरेगा और ना झुकेगा. मोदी लूटने वालों को नहीं छोड़ेगा. जिसने गरीब को लूटा है, उसे लौटाना होगा.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
'एक-एक चोट का बदला वोट से लेना', Sandeshkhali पर Mamata Banerjee से क्यों नाराज हैं PM Modi