डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सोमवार को मंडी का दौरा किया और 11,000 करोड़ रुपये की पनबिजली परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया. करीब तीन दशक से लंबित पड़ी एक परियोजना दिल्ली के लिए फायदेमंद साबित होगी, जिससे हर साल करीब 50 करोड़ क्यूबिक मीटर जलापूर्ति हो सकेगी.
सर्द मौसम के बीच एक लंबा ऊनी कोट और हाथ के दस्ताने पहने, मोदी (PM Modi) ने हिमाचल प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के दूसरे ग्राउंडब्रेकिंग समारोह की अध्यक्षता की. इसमें लगभग 28,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरूआत के माध्यम से क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने की उम्मीद है. इससे पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Jai Ram Thakur) ने हिमाचली टोपी और शॉल भेंट कर प्रधानमंत्री का स्वागत किया. संस्कृत श्लोकों के पाठ के बीच, कार्यक्रमों ने भाजपा सरकार (BJP Government) के चार साल पूरे होने को भी चिन्हित किया.
ये भी पढ़ें- PM Modi का मंडी दौरा आज, 11 हजार करोड़ के हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट की देंगे सौगात
पीएम मोदी ने रखी रेणुकाजी बांध परियोजना की आधारशिला
प्रधानमंत्री ने रेणुकाजी बांध परियोजना की आधारशिला रखी. लगभग तीन दशकों से लंबित पड़ी इस परियोजना को प्रधानमंत्री के सहकारी संघवाद की दृष्टि के माध्यम से संभव बनाया गया था, जिसके तहत छह राज्यों - हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड और दिल्ली को एक साथ लाया गया था.
दिल्ली को प्रति वर्ष होगी 500 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी की आपूर्ति
40 मेगावाट की इस परियोजना का निर्माण लगभग 7,000 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा. यह पहाड़ी राज्य के लिए बिजली पैदा करेगा और राष्ट्रीय राजधानी को प्रति वर्ष 500 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी की आपूर्ति करेगा.
750 मिलियन यूनिट से अधिक बिजली का उत्पादन
प्रधानमंत्री ने लुहरी चरण 1 जल विद्युत परियोजना की आधारशिला भी रखी. 210 मेगावाट की इस परियोजना का निर्माण 1,800 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया जाएगा. इससे प्रति वर्ष 750 मिलियन यूनिट से अधिक बिजली का उत्पादन होगा. आधुनिक और भरोसेमंद ग्रिड समर्थन क्षेत्र के आसपास के राज्यों के लिए भी फायदेमंद साबित होगा.
ये भी पढ़ें- देश भर में Omicron के कुल मामले हुए 578, जानें किस प्रदेश में सबसे ज्यादा और कहां सबसे कम
हमीरपुर जिले की पहली जलविद्युत परियोजना
मोदी ने धौलासिद्ध हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट की आधारशिला भी रखी. यह हमीरपुर जिले की पहली जलविद्युत परियोजना होगी. 66 मेगावाट की इस परियोजना का निर्माण 680 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया जाएगा. इससे प्रति वर्ष 300 मिलियन यूनिट से अधिक बिजली का उत्पादन होगा.
सावरा-कुड्ड जलविद्युत परियोजना
प्रधानमंत्री ने सावरा-कुड्ड जलविद्युत परियोजना का उद्घाटन किया. 111 मेगावाट की इस परियोजना का निर्माण लगभग 2,080 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है. इससे प्रति वर्ष 380 मिलियन यूनिट से अधिक बिजली का उत्पादन होगा, और राज्य को सालाना 120 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व अर्जित करने में मदद मिलेगी. जलविद्युत के अलावा, पहाड़ी राज्य की अर्थव्यवस्था काफी हद तक पर्यटन और बागवानी पर निर्भर करती है.
(इनपुट- आईएएनएस)
- Log in to post comments