PM Modi Podcast With Lex Fridman: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अमेरिकी पॉडकास्टर लैक्स फ्रीडमैन (Lex Fridman) के साथ पॉडकास्ट में अमेरिका से लेकर पाकिस्तान तक पर बात की है. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में पाकिस्तान पर धोखेबाज और पीठ में छुरा भोंकने वाला होने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि भारत के शांति कायम करने के हर प्रयास का जवाब धोखेबाजी और दुश्मनी से मिला है. उन्होंने साल 2014 में अपने शपथ समारोह में तत्कालीन पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को आमंत्रित करने की बात याद की है. उनके शपथ ग्रहण में खुद लाहौर चला गया. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद थी इससे भारत-पाकिस्तान के संबंधों (India-Pakistan relationship) को नई शुरुआत मिलेगी. उन्होंने कहा,'हमें उम्मीद है कि इस्लामाबाद को अक्ल आएगी और वह शांति की राह चुनेगा.' उन्होंने कहा कि मेरा मानना है पाकिस्तान के लोग भी शांति की राह ताक रहे हैं, क्योंकि वे लगातार संघर्ष, अशांति और आतंक के साये में जीने से थक चुके हैं.
'भारत ने सीने पर पत्थर रखकर स्वीकार किया था विभाजन'
पीएम मोदी ने करीब 3 घंटे के पॉडकास्ट में भारत-पाकिस्तान के रिश्ते से जुड़े सवाल का जवाब दिए. उन्होंने कहा कि भारत के लोगों ने सीने पर पत्थर रखकर देश विभाजन स्वीकार किया था. 1947 से पहले सभी लोग कंधे से कंधा मिलाकर आजादी की लड़ाई लड़ रहे थे. तत्कालीन नीति निर्धारकों ने विभाजन स्वीकार किया तो भारतीयों ने बड़ी पीड़ा के साथ यह मान लिया कि मुसलमानों को अपना देश चाहिए तो उन्हें दे दो. इसका परिणाम तभी मिल गया, जब लाखों लोग कत्लेआम में मारे गए. पाकिस्तान से लाशों से भरी ट्रेनों के आने के डरावने दृश्य देखने मिले. पाकिस्तान ने भारत को धन्यवाद कहकर सुख से जीने के बजाय लड़ाई का रास्ता चुना, जो बदस्तूर चल रही है. वे आतंकियों को एक्सपोर्ट करते हैं और प्रॉक्सी वार चलाते हैं.
'आतंकवाद कहीं हो, नाम पाकिस्तान का'
पीएम मोदी ने कहा,'दुनिया पहचान चुकी है कि उनकी परेशानी का केंद्र पाकिस्तान है. दुनिया में कहीं भी आतंकवाद हो, उसका पाकिस्तान कनेक्शन जरूर सामने आता है. अमेरिका में 9/11 जैसी घटना करने का मास्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन पाकिस्तान में शरण लेकर बैठा था. वहां सबकुछ आतंकियों के हाथ में छोड़ दिया है तो इससे किसका भला होगा? हम आपको लगातार आतंकवाद की राह छोड़ने के कह रहे हैं. ये सरकारी आतंकवाद बंद होना चाहिए.'
'कौन अच्छा, कौन बुरा, मैं इसका एक्सपर्ट नहीं'
पीएम मोदी से जब भारत या पाकिस्तान में से किसकी क्रिकेट टीम बेहतर है, ये सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि खेल की टेक्निक के बारे में कहें और यह पूछें कि कौन अच्छा और कौन बुरा है, तो मैं इसका एक्सपर्ट नहीं हूं. यह तो टेक्निक जानने वाले ही बता सकते हैं कि दोनों में किसका खेल अच्छा होगा. खेल पूरी दुनिया में ऊर्जा भरते हैं, दुनिया आपस में जोड़ते हैं. ऐसे में मैं खेल को बदनाम होते हुए नहीं देखना चाहूंगा. हालांकि कुछ बातें परिणाम से भी पता चलती हैं, जैसे कुछ दिन पहले ही भारत-पाकिस्तान मैच में जो परिणाम आया, उससे कौन सी टीम बेहतर है, ये पता चल जाता है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

'धोखेबाज पाकिस्तान, उम्मीद है आएगी अक्ल' पाकिस्तान से रिश्तों पर पॉडकास्ट में क्या बोले PM Modi