डीएनए हिंदी: पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शनिवार 19 फरवरी को इंदौर में 550 टन क्षमता वाले 'गोबर-धन' (Bio- CNG plant) प्लांट का वर्चुअली उद्घाटन किया है. इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा, "इस पहल से देश के शहरों को स्वच्छ, प्रदूषण मुक्त बनाने और उन्हें स्वच्छ ऊर्जा की ओर ले जाने में मदद मिलेगी. मुझे खुशी है कि ऐसे गोबर-धन प्लांट, ऐसे बायो- अगले दो साल में देश के बड़े नगर निकायों में सीएनजी प्लांट लगाए जाएंगे.
एशिया का सबसे बड़ा प्लांट
इंदौर में यह सीएनजी प्लांट देवगुराड़िया ट्रेंचिंग ग्राउंड में स्थापित किया गया है. 15 एकड़ का यह मैदान जहां सीएनजी प्लांट बनाया गया है, एक समय में यहां कचरे का ढेर हुआ करता था. यह प्लांट पूरे एशिया महाद्वीप में ऑर्गेनिक वेस्ट से बायो गैस बनाने वाला सबसे बड़ा और देश का पहला प्लांट है. इस प्लांट से प्रतिदिन 17, 500 किग्रा. बायोगैस बनाई जाएगी. इसके साथ ही 100 टन उच्च गुणवत्ता वाली खाद भी इससे तैयार होगी.
सुधरेगी वायु गुणवत्ता
इस प्लांट को 150 करोड़ की लागत से बनाया गया है.यहां हर दिन 550 मीट्रिक टन गीले कचरे का निपटान हेागा. यह तकनीक हर साल 1, 30,000 टन कार्बन-डाइ-ऑक्साइड को कम करके घनी आबादी वाले शहरों की वायु गुणवत्ता को शुद्ध करने में मदद करेगी. यह सीएनजी प्लांट PPP मॉडल पर आधारित है. खास बात यह है कि कंपनी ने यह प्लांट तैयार किया है वह 20 साल तक हर साल इंदौर म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन को 2.5 करोड़ रुपये देगी.
यह भी पढ़ें- Indore Bio CNG Plant: आज PM Modi करेंगे उद्घाटन, जानिए एशिया के सबसे बड़े प्लांट के बारे में 5 खास बातें
यह भी पढ़ें- UP Election 2022: भाजपा का गढ़ है वाराणसी साउथ विधानसभा, 1989 से हर चुनाव में खिल रहा 'कमल'
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments