डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को वाराणसी में "काशी विश्वनाथ धाम" (काशी विश्वनाथ कॉरिडोर) का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन समारोह "दिव्य काशी, भव्य काशी" का देशभर में सीधा प्रसारण किया जाएगा. बीजेपी के ट्वीटर हैंडल से इसकी जानकारी दी गई है.
घर-घर रोशनी
कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए पूरे शहर को रोशनी से सजाया जा रहा है. रंग बिरंगी लाइटों से सजा काशी विश्वनाथ मंदिर दुनियाभर के आकर्षण का केंद्र बनेगा.
लोकार्पण के लिए शहर में साफ-सफाई का अभियान चल रहा है. गंगा के दोनों किनारे करीब 11 लाख दीपों की रोशनी होगी. इसके साथ ही भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है.
काशी विश्वनाथ धाम के पहले चरण का काम लगभग पूरा हो गया है. इसके निर्माण में करीब ढाई साल से मशीनें लगी थीं. हालांकि धाम की फिनिशिंग के लिए 12 घंटे का अतिरिक्त समय मांगा गया है. इसे रविवार को पूरी तरह से हैंडओवर किया जाएगा.
जहां कण-कण में है भगवान शिव का वास
— BJP (@BJP4India) December 11, 2021
ऐसा है काशी विश्वनाथ!
13 दिसंबर, 2021 को काशी के भव्य स्वरूप 'काशी विश्वनाथ कॉरिडोर' को प्रधानमंत्री श्री @narendramodi राष्ट्र को समर्पित करेंगे।#हर_हर_महादेव #DivyaKashiBhavyaKashi pic.twitter.com/MGbpbNBfDk
3 हजार से ज्यादा लोग रहेंगे मौजूद
कहा जा रहा है कि कार्यक्रम में 3 हजार से अधिक लोग मौजूद होंगे. इसमें चुनिंदा साधु-संत भी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम के लिए निमंत्रण पत्र बांटे जा रहे हैं.कार्यक्रम के बाद काशी के सात लाख घरों में लड्डू बांटे जाएंगे. इसके लिए 600 श्रमिक दिन रात जुटे हैं. प्रशासन और ट्रस्ट की ओर से डोर टू डोर प्रसाद पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी.
- Log in to post comments