डीएनए हिंदी: Latest News in Hindi- दिल्ली में 20 आर्थिक महाशक्तियों के जी-20 शिखर सम्मेलन के धमाकेदार आयोजन ने पूरी दुनिया में भारतीय मेजबानी का डंका बजा दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब इस आयोजन को सफल बनाने में रात-दिन एक करने वाले सभी लोगों का उत्साह बढ़ाने की तैयारी में जुटे हैं. इसमें दिल्ली पुलिस के उन जवानों को भी याद किया जा रहा है, जिन्होंने सुरक्षा व्यवस्था संभालने से लेकर दिल्ली के ट्रैफिक तक को मैनेज करने में अहम भूमिका निभाकर आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई है. मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि पीएम मोदी दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ इसी सप्ताह डिनर करके उनका उत्साह बढाएंगे. इस डिनर में भाग लेने वाले जवानों की सूची बनाई जा रही है, जिसकी जिम्मेदारी खुद पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने संभाल रखी है. पुलिस कमिश्नर ने सभी जिलों से उन जवानों के नाम मांगे हैं, जिन्होंने जी-20 सम्मेलन के दौरान बेहतरीन काम किया है. 
 
450 जवान शामिल होंगे डिनर में

सूत्रों का यह कहना है कि इस डिनर में 450 जवान शामिल होंगे, जिनमें खुद पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा भी शामिल रहेंगे. डिनर का आयोजन भारत मंडपम में ही किया जाएगा, जो जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन स्थल था. डिनर के लिए बनाई जा रही लिस्ट में इंस्पेक्टर से लेकर पुलिस कॉन्सटेबल तक शामिल बताए जा रहे हैं.

पहले भी बढ़ा चुके हैं पीएम मोदी ऐसे ही उत्साह

यह पहला मौका नहीं है, जब पीएम मोदी ने किसी अहम लक्ष्य के हासिल होने पर उसे सफल बनाने वाले लोगों की मेहनत को ऐसे सराहा है. मई में भी नए संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर उन्होंने निर्माण में शामिल मजदूरों को सम्मानित किया था. इस सप्ताह की शुरुआत में पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा को भी पुलिस कमिश्नर स्पेशल कमांडेशन डिस्क से सम्मानित किया गया था. साथ ही दिल्ली जी-20 शिखर सम्मेलन में योगदान देने के लिए कुछ अन्य पुलिस अधिकारियों को भी सर्टिफिकेट दिए गए थे.

डिनर के लिए जारी हुआ है ऐसा ऑर्डर

दिल्ली पुलिस के जवानों के पीएम मोदी के साथ डिनर के लिए 11 सितंबर को ऑर्डर जारी किया गया है. इस ऑर्डर में कहा गया है कि G-20 अरेंजमेंट्स का सुचारू, पेशेवर और सटीक तरीके से कार्यान्वन किया गया, यह दिल्ली पुलिस की पूरी रैंक की भागीदारी, प्रतिबद्धता और योगदान से ही संभव हो सका है. 

दिल्ली पुलिस के पास थी सबसे अहम जिम्मेदारी

जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान दिल्ली पुलिस के पास सबसे अहम जिम्मेदारी थी. दिल्ली पुलिस की जिम्मेदारी सम्मेलन से पहले ही शुरू होकर उसके खत्म होने के बाद भी तब तक जारी रही, जब तक सभी विदेशी मेहमान वापस नहीं लौट गए. इस दौरान विदेशी मेहमानों की सुरक्षा और गोपनीयता का सबसे उच्च स्तर सुनिश्चित करने के लिए स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) और दिल्ली पुलिस के जवानों ने उन होटलों के लिए कोड वर्ड्स का यूज किया, जिनमें वैश्विक नेता और उनके प्रतिनिधिमंडलों के ठहरने की व्यवस्था की गई थी. इस सफल इंतजाम की सराहना सभी ने की है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
PM Modi dinner plan with 450 delhi police cops for successful G20 Summit here you know all details latest news
Short Title
PM Modi दे रहे Delhi Police को डिनर, क्या है कारण और कब होगा आयोजन, जानें पूरी ब
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Delhi Police G-20 Summit
Caption

Delhi Police G-20 Summit

Date updated
Date published
Home Title

G20 हुआ खत्म, अब 450 पुलिसवालों के साथ पीएम मोदी का होगा ग्रैंड डिनर, जानें कब और कहां

Word Count
526