PM Modi on Ganesh Puja Row: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आखिरकार उस विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी है, जो उनके पिछले दिन सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के घर पर गणपति पूजन में शामिल होने से शुरू हुआ है. कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने इसे लेकर पीएम मोदी और चीफ जस्टिस पर लगातार निशाना साध रखा है और आरोपों की झड़ी लगा रखी है. पीएम मोदी ने मंगलवार को अपने 74वें जन्मदिन के मौके पर ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में एक रैली के दौरान इन आरोपों का जवाब दिया है. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता के भूखे लोगों को गणेश पूजा से परेशानी हो रही है. कांग्रेस के इकोसिस्टम के लोग मेरे गणपति पूजन में भाग लेने से भड़के हुए हैं. ये वही लोग हैं, जिन्होंने भगवान गणेश को सलाखों के पीछे बंद कर दिया था.
'अंग्रेजों जैसी फूट डालो और राज करो की नीति पर चलते हैं ये लोग'
भुवनेश्वर के जनता मैदान में आयोजित रैली में पीएम मोदी ने कहा,'गणेश उत्सव हमारे लिए केवल एक त्योहार नहीं है. इसने हमारे स्वतंत्रता आंदोलन में अहम भूमिका निभाई थी. अंग्रेज 'फूट डालो, राज करो' की नीति पर काम करते थे. इस कारण वे समाज को जोड़ने वाले गणेश उत्सव से बेहद चिढ़ते थे. आज भी सत्ता के भूखे कुछ लोग भारतीय समाज को तोड़ने और बांटने की कोशिश कर रहे हैं. उन्हों भी गणेश पूजा से चिढ़ है. कांग्रेस और उसके इकोसिस्टम के लोग इसलिए भड़के हुए हैं, क्योंकि मैंने गणपति पूजा हिस्सा लिया है.
#WATCH | Bhubaneswar, Odisha: PM Modi says, "The British, who worked on the policy of 'Divide and Rule', were irked by the Ganesh Utsav. Today also, the people who are trying to divide and break the Indian society are irked by Ganesh Utsav. People who are hungry for power have an… pic.twitter.com/9JmvgCbjLn
— ANI (@ANI) September 17, 2024
'कर्नाटक में भगवान गणेश को सलाखों में डाल दिया कांग्रेस ने'
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,"पूरा देश कर्नाटक की उन तस्वीरों को देखकर परेशान हुआ, जिनमें भगवान गणेश की मूर्ति सलाखों के पीछे दिख रही थी. कर्नाटक में कांग्रेस सत्ता में है, वहां उन्होंने बड़ा पाप किया. भगवान गणेश की मूर्ति को सलाखों के पीछे डाल दिया. हम इन घृणित तत्वों को आगे नहीं बढ़ने दे सकते हैं. हमें अभी बहुत कुछ हासिल करना है.
#WATCH भुवनेश्वर, ओडिशा: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "आज का यह दिन एक और वजह से भी विशेष है, आज केंद्र की NDA सरकार के 100 दिन भी हो रहे हैं। इस दौरान गरीब, किसान, नौजवान और नारीशक्ति के सशक्तिकरण के लिए बड़े-बड़े फैसले लिए गए हैं..." pic.twitter.com/vErBM33uCe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 17, 2024
'हमने किसान, नौजवान और नारीशक्ति के लिए बड़े फैसले किए'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान ओडिशा की जनता को केंद्र में तीसरी बार बनी अपनी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं. उन्होंने कहा,' केंद्र की NDA सरकार के 100 दिन पूरे हो रहे हैं. इस कारण भी आज का दिन बेहद खास है. हमने इस दौरान नारीशक्ति, किसान, गरीब, नौजवानों के सशक्तीकरण के लिए बड़े-बड़े फैसले लिए हैं. हमने जो वादे किए थे. वे अभूतपूर्व तेजी से पूरे हो रहे हैं.''फूट डालो, राज करो'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'भगवान गणेश को जेल में बंद करने वाले...' PM Modi ने Congress पर क्यों कसा ऐसा तंज?