डीएनए हिंदी: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज असम के प्रसिद्ध बिहू फेस्टिवल के मौके पर गुवाहाटी में हैं. इस दौरान सबसे पहले उन्होंने गुवाहाटी में AIIMS और तीन सरकारी मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया. यह नॉर्थ ईस्ट का पहला एम्स है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने असम में कुल 14,300 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकापर्ण और शिलान्यास किया है. इनमें गुवाहाटी स्थित कोकराझार, नलवारी और नगांव महाविद्यालय और चिकित्सालय शामिल हैं. एम्स गुवाहाटी की आधारशिला मई 2017 में पीएम मोदी ने ही रखी थी. इसे 1120 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया गया है.

प्रोजेक्ट्स के उद्घाटन के दौरान PM मोदी ने कहा कि आज उत्तर पूर्व को अपना पहला AIIMS और असम को 3 नए मेडिकल कॉलेज मिले हैं. IIT-गुवाहाटी के साथ मिलकर आधुनिक रिसर्च के लिए 500 बिस्तर वाले सुपर स्पेशलिटी वाले अस्पताल का भी शिलान्यास हुआ है. असम के लाखों-लाख साथियों तक आयुष्मान कार्ड पहुंचाने का काम मिशन मोड पर शुरू हुआ है.

ED ने IAS अधिकारी के खिलाफ लिया सख्त एक्शन, 3 राज्यों के 22 ठिकानों पर छापेमारी में 7 गिरफ्तार

गुवाहाटी में क्या बोले पीएम मोदी

PM Modi ने कहा है कि आईआईटी-गुवाहाटी के साथ मिलकर आधुनिक रिसर्च के लिए 500 बिस्तर वाले सुपर स्पेशलिटी वाले अस्पताल का भी शिलान्यास हुआ है. असम के लाखों-लाख साथियों तक आयुष्मान कार्ड पहुंचाने का काम मिशन मोड पर शुरू हुआ है. पिछले नौ साल में हमने इंफ्रा प्रोजेक्ट्स पर काम किया है और इसलिए हर कोई कनेक्टिविटी से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स की बात करता है.

प्रधानमंत्री ने कहा, "हम आपके सेवक होने की भावना से काम करते हैं, इसलिए नॉर्थ-ईस्ट हमें दूर भी नहीं लगता और अपनेपन का भाव भी बना रहता है. आज नॉर्थ-ईस्ट में लोगों ने विकास की बागडोर आगे बढ़कर खुद संभाल ली है. भारत के विकास के मंत्र को लेकर आगे बढ़ रहे हैं.

बढ़ने लगा कोरोना के कारण मौत का आंकड़ा, 24 घंटों में कितनों ने दम तोड़ा, कितने नए केस आए सामने

विपक्षी दलों पर बोला हमला

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा है कि आज कल नई बिमारी देखने को मिल रही है. मैं देश में कहीं भी जाता हूं और 9 वर्षों में हुए विकास की चर्चा करता हूं तो उससे कुछ लोगों को परेशानी हो जाती है. वह शिकायत करते हैं कि दशकों तक उन्होंने भी देश पर राज किया, उन्हें श्रेय क्यों नहीं मिलता. श्रेय के भूखे लोगों और जनता की राज करने की भावना ने देश का बहुत अहित किया है. 

गिनीज बुक में दर्ज होगा नाम

बता दें कि प्रधानमंत्री सुरसजाई स्टेडियम में बिहू के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इस कार्यक्रम में 31 जिलों के 10 हजार से अधिक कलाकार प्रस्तुति देंगे. इस प्रोग्राम के जरिए असम के लोक नृत्य बिहू को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने का प्रयास होगा जो कि भारत के लिए गौरवान्वित करने वाला पल होगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
pm modi assam north east first aiims bihu festival program 14300 crore project guwahati
Short Title
PM Modi Assam: पीएम मोदी ने नार्थ ईस्ट को दी पहले AIIMS की सौगात, 14,300 करोड़ र
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
pm modi assam north east first aiims bihu program 14300 crore project guwahati
Caption

PM Modi in Assam 

Date updated
Date published
Home Title

PM Modi ने नार्थ ईस्ट को दी पहले AIIMS की सौगात, 14,300 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का दिया तोहफा