डीएनए हिंदी: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने केरल के प्रोफेसर टीजे जोसेफ की हथेली काटकर भागने वाले मुख्य आरोपी को धर दबोचा है. साल 2010 के इस केस का मुख्य आरोपी ही फरार था. यह आरोपी प्रतिबंध संगटन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) का सक्रिय सदस्य था. आरोपी एर्नाकुलम जिले के आशामनूर का रहने वाला है. उसका नाम सावद है.
सावद की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 10 लाख रुपये का ईनाम घोषित किया था. सवाद ही इस केस का पहला आरोपी है. उसे कोच्चि स्थित एनआईए कोर्ट में पेश किया गया. अब उसे 22 जनवरी तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
न्यूमैन कॉलेज के मलायम डिपार्टमेंट के पूर्व विभागाध्यक्ष जीजे जोसेफ को पीएफआई के कार्यकर्ताओं ने निशाना बनाया था. 4 जुलाई 2010 को हुए इस हमले में पैगंबर मोहम्मद के नाम पर बदमाशों ने जोसेफ की दाहिनी हथेली काट दी थी और उनके बायें पैर पर कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया था.
इसे भी पढ़ें- सफाई के मामले में इंदौर 7वीं बार बना नंबर 1, जानिए बाकी शहरों का क्या है हाल
42 आरोपी, 16 को मिली सजा
धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में जोसेफ को कॉलेज ने निकाल दिया था. उन पर हमला करने वाले 42 लोगों को आरोपी बनाया गया था. 19 आरोपियों को सजा मिली. 16 आरोपियों को जेल भेजा गया था. कोर्ट ने 23 आरोपियों को बरी किया था.
यह भी पढ़ें- 'सीजनल हिंदू हैं', गिरिराज सिंह ने कांग्रेसी नेताओं को क्यों लगाई फटकार?
सवाद ने ही काटी थी हथेली
सवाद ने ही प्रोफेसर की हथेली धारदार हथियार काट दी थी. वह मिडिल ईस्ट भाग गया था. NIA ने सवाद की गिरफ्तारी पर कहा है कि सवाद के खिलाफ 10 जनवरी, 2011 को प्रोफेसर टीजे जोसेफ पर हमले के मामले में चार्जशीट तैयार हुई थी. यह PFI की हिंसक वारदातों की शुरुआत थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Representative Image
प्रोफेसर की हथेली काटकर भागा था PFI मेंबर, 13 साल से था फरार, NIA ने धर दबोचा