डीएनए हिंदी: ईंधन की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी का बजट बिगाड़ दिया है. हर दिन बढ़ते पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों का विरोध करने के लिए और अंबेडकर जयंती मनाने के लिए महाराष्ट्र के सोलापुर में एक संगठन ने अनोखा तरीका निकाला.
‘डॉ. आंबेडकर स्टूडेंट्स एंड यूथ पैंथर्स’ ने गुरुवार को महाराष्ट्र के सोलापुर में 500 व्यक्तियों को एक रुपये प्रति लीटर की दर से पेट्रोल बेचा. हर ग्राहक को बस एक लीटर पेट्रोल दिया गया. उसके बाद भी पेट्रोल पंप पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को तैनात किया गया था.
पढ़ें- Kendriya Vidyalaya में एडमिशन के लिए अब सांसद और डीएम नहीं कर सकेंगे सिफारिश
संगठन की प्रदेश इकाई के नेता महेश सर्वगौडा ने कहा, "महंगाई तेजी से बढ़ी है. नरेंद्र मोदी सरकार में पेट्रोल का दाम 120 रुपये प्रति लीटर हो गया है. इसलिए लोगों को राहत प्रदान करने एवं डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की जयंती मनाने के लिए एक रुपये की दर पर पेट्रोल बेचने का फैसला किया." उन्होंने कहा, "यदि हमारे जैसा छोटा संगठन 500 लोगों को राहत दे सकती है तो सरकार को भी राहत प्रदान करना चाहिए."
पेट्रोलियम मंत्री बोले- वैट घटाएं राज्य
केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि उपभोक्ताओं को राहत के लिए केंद्र सरकार राज्यों से पेट्रोल और डीजल पर मूल्यवर्धित कर (वैट) घटाने की अपील कर रही है. देश में ईंधन की ऊंची कीमतों को लेकर केंद्र को चौतरफा आलोचनाओं को झेलना पड़ रहा है.
पढ़ें- क्या कांग्रेस को लगेगा एक और बड़ा झटका? Hardik Patel ने ट्वीट कर कही यह बात
हरदीप पुरी ने कहा, "हमारा प्रयास पेट्रोल और डीजल की कीमतों को नियंत्रण में रखने का है. इसी वजह से केंद्र ने पिछले साल पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क घटाया था. केंद्र ने राज्यों से भी ऐसा करने को कहा था." पुरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पेट्रोल और डीजल पर वैट 24 प्रतिशत है. यदि इसे घटाकर 10 प्रतिशत किया जाता है, तो कीमतें अपने आप नीचे आ जाएंगीं. उन्होंने कहा कि जब खपत बढ़ रही हो, तो 10 प्रतिशत वैट भी काफी ज्यादा है.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments

Petrol Pump