डीएनए हिंदीः पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के लगातार दो दिन तक बढ़ते दामों के बाद गुरुवार को बड़ी राहत मिली है. सरकारी तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़ाए हैं. मंगलवार को को 137 दिनों के बाद दाम में बढ़ोतरी की गई थी जो बुधवार को भी जारी रही. पिछले दो दिन में पेट्रोल 1.60 रुपये तक महंगा हो गया है.  

जानें आज के रेट 
दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें आज 97.01 रुपये पर बनी हुई हैं. वहीं डीजल 88.27 रुपये में बिक रहा है. इसके अलावा, मुंबई में पेट्रोल 111.67 रुपये और डीजल के दाम 95.85 रुपये प्रति लीटर बने हुए हैं. कोलकाता में पेट्रोल 106.34 रुपये तो डीजल 91.42 रुपये प्रति लीटर है. इसके अलावा चेन्नई एक मात्र ऐसा महानगर है जिसमें पेट्रोल-डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं आया है. चेन्नई में आज पेट्रोल 102.91 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.95 रुपये पर बिक रहा है.  

यह भी पढ़ेंः महंगाई का डबल अटैक! Petrol-डीजल के बाद दिल्ली-NCR में CNG-PNG के भी दाम बढ़े

चारों महानगरों में डीजल-पेट्रोल के दाम

शहर का नाम  पेट्रोल डीजल (कीमत रुपये में)
दिल्ली  97.01 88.27
मुंबई 111.67 95.85
कोलकाता  106.34 91.42
चेन्नई   102.91 92.95

सीएनजी-पीएनजी के भी बढ़ें दाम
दिल्ली-एनसीआर में पेट्रोल, डीजल के बाद लोगों को अब पीएनजी (PNG) और सीएनजी (CNG) के लिए अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी. घरेलू पीएनजी की कीमत में 1.00 रुपये प्रति की बढ़ोतरी की गई है. पीएनजी के अलावा सीएनजी के दामों में भी 50 पैसे की बढ़ोतरी की गई है. बढ़ी हुई कीमतें दिल्ली और उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में लागू होंगी. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) के अनुसार, दिल्ली और गौतमबुद्ध नगर में 24 मार्च से घरेलू PNG के दाम में 1 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है. अब दिल्ली में पीएनजी गैस 36.61 रुपये से बढ़कर 37.61 रुपये प्रति एससीएम हो गई है. वहीं, गौतम बुद्ध नगर में लोगों को पीएनजी गैस के लिए 35.86 रुपये प्रति एससीएम चुकाने होंगे. 

Url Title
petrol diesel price today no change 24 march 2022 petrol diesel rates not increase updates 
Short Title
दो दिन बाद Petrol-Diesel पर आज मिली बड़ी राहत, जानें क्या हैं नए रेट
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Petrol Price in Pakistan
Caption

Image Credit- Twitter/srdmk01

Date updated
Date published
Home Title

दो दिन बाद Petrol-Diesel पर आज मिली बड़ी राहत, जानें क्या हैं नए रेट