डीएनए हिंदी: केंद्र सरकार की तरफ से पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) में कटौती कर जनता को बड़ी राहत दी गई है. सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी में कटौती के ऐलान के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि उनकी सरकार की सबसे पहली प्राथमिकता देश की जनता है. हालांकि कांग्रेस की तरफ से सरकार पर हमला बोला गया है. कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल ने कहा कि एक्साइज ड्यूटी को काटने का निर्णय रेगिस्तान में झाड़ू मारने के बराबर है.
पीएम बोल- कई सेक्टर्स को मिलेगी राहत!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि हमारी सबसे पहली प्राथमिकता देश की आम जनता है. पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती के आज के फैसले से विभिन्न क्षेत्रों पर सकारात्मक प्रभाव दिखाई देगा. यह हमारे नागरिकों को राहत प्रदान करेगा और इज ऑफ लिविंग को आगे बढ़ाएगा. इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि उज्ज्वला योजना ने करोड़ों भारतीयों खासकर महिलाओं की मदद की है. उज्ज्वला सब्सिडी पर आज के फैसले से परिवार के बजट में काफी आसानी होगी.
जयवीर शेरगिल ने बोला हमला
सरकार के निर्णय पर कांग्रेस के नेता जयवीर शेरगिल ने कहा कि एक्साइज ड्यूटी को काटने का निर्णय रेगिस्तान में झाड़ू मारने के बराबर है. पिछले 2 महीने में भाजपा ने पेट्रोल-डीज़ल को 10-10 रुपये बढ़ाया है. आज उसी पेट्रोल-डीज़ल को क्रमश: 9.5 रुपये और 7 रुपये सस्ता कर दिया. जनता को 2 महीने लूटा और फिर 50 पैसे की राहत दे दी.
पढ़ें- पढ़ें- Petrol Diesel Price में कटौती, कांग्रेस बोली- लोगों को बनाया जा रहा पागल, दिए यह आंकड़े
कांग्रेस के सीनियर नेता रणदीप सुरजेवाला ने पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती के तुरंत बाद ट्वीट कर कहा, "प्रिय वित्त मंत्री, आज पेट्रोल की कीमत ₹105.41/लीटर है. आप का कहना है कि कीमत ₹9.50 से कम हो जाएगी. 21 मार्च 2022 यानी 60 दिन पहले, पेट्रोल की कीमत ₹95.41/लीटर थी. 60 दिनों में आप ने पेट्रोल की कीमत में ₹10/लीटर की वृद्धि की और अब इसे ₹9.50/लीटर कम कर दिया. लोगों को मूर्ख मत बनाओ!"
कितना सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल?
सरकार की तरफ से पेट्रोल पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी में 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर की कटौती का ऐलान किया गया है. इससे पेट्रोल की कीमतों में 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमतों में 7 रुपये प्रति लीटर की कमी आएगी. इसके अलावा सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को साल में 12 सिलेंडरों पर 200 रुपये की सब्सिडी देने का ऐलान किया गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Petrol Diesel Price: पीएम बोले- हमारे लिए जनता पहले, कांग्रेस ने कहा- पहले लूटा फिर दी राहत