डीएनए हिंदी: पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel Price Today 26th May) के दाम बीते कुछ दिनों से स्थिर बने हुए हैं. लगाातर बढ़ रही मंहगाई के बीच केंद्र सरकार ने 21 मई को पेट्रोल और डीजल के दामों को कम कर दिया था. सरकार ने एक्साइज ड्यूटी घटा दी थी, अब कुछ राज्यों ने पेट्रोल-डीजल से वैट कम किया है.
केंद्र सरकार ने 21 मई को पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये एक्साइज ड्यूटी कम कर दी थी. जिसके बाद पेट्रोल 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया था.
केंद्र सरकार के ऐलान के बाद महाराष्ट्र, केरल और राजस्थान सरकार ने पेट्रोल-डीजल से वैट घटा (VAT cut on Petrol-Diesel) दिया. इसकी वजह से तेल के दाम कम हो गए थे. चेक करें पेट्रोल और डीजल की नई दरें.
आखिर क्यों रोज केवल 80 पैसे ही बढ़ रही हैं Petrol-Diesel की कीमतें, यहां समझिए पूरा गणित
आपके शहर में क्या हैं पेट्रोल-डीजल के रेट?
1. दिल्ली पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
2. मुंबई पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर
3. चेन्नई पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
4. कोलकाता पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
5. नोएडा में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
6. लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
7. जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर
8. तिरुवनंतपुरम में पेट्रोल 107.71 रुपये और डीजल 96.52 रुपये प्रति लीटर
9. पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर
10. पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
11. गुरुग्राम में 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर
12. बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
13. भुवनेश्वर में पेट्रोल 103.19 रुपये और डीजल 94.76 रुपये प्रति लीटर
14. चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
15. हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर
मल्टीबैगर बन गए Adani Group के ये 4 शेयर, निवेशकों की हो रही है जबरदस्त चांदी
मोबाइल से कैसे चेक करें पेट्रोल-डीजल के दाम?
सरकारी तेल कंपनियां पेट्रोल-डीजल के की दरें सुबह 6 बजे अपडेट करती है. पेट्रोल-डीजल की दरें मोबाइल से SMS के जरिए चेक भी चेक कर किया जा सकता है. अगर आप इंडियन ऑयल के कस्टमर हैं तो आपको RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL ग्राहक हैं RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेजना होगा.
आपको मैसेज में इसकी जानकारी मिल जाएगी. एचपीसीएल कस्टमर HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर SMS भेज कर नई दरें जान सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
एक्साइज ड्यूटी और वैट कट के बाद सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल? यहां जानें नए रेट