डीएनए हिंदी: क्या देश में फ्यूल क्राइसिस शुरू हो गया है? यह सवाल इसलिए कि जहां एक तरफ जनता पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की महंगाई की मार झेल रही है, वहीं दूसरी तरफ तेल कंपनियां किसी तरह के घाटे में नहीं जाना चाहती हैं. दरअसल, राजस्थान की दो तेल कंपनियां हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) और भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड(BPCL) ने घाटा कम करने के लिए राशनिंग शुरू कर दी है. 

इन दोनों कंपनियों ने अपने पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देश दिया है कि सिर्फ 8 घंटे ही तेल की बिक्री करें. कंपनी ने कहा कि रात 9 बजे के बाद पेट्रोल-डीजल की बिक्री नहीं की जाए यानी तेल की बिक्री घटाई जाए. इसका कारण तेल की सप्लाई कम मिलना बताया जा रहा है. जबकि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOC) अपने स्तर पर पूरे तेल की सप्लाई कर रही है. बताया जा रहे है कि कंपनियां अपने मुनाफे के लिए ऐसा कर रही हैं.

ये भी पढ़ें- National Herald Case: यंग इंडिया कंपनी कैसे बनी, कहां से आया पैसा? ED ने राहुल गांधी से पूछे ये 10 अहम सवाल

इन पेट्रोल पंप पर नहीं बिक रहा तेल
तेल कंपनियों के फैसले से राजस्थान के 6,700 से पंप में से 4,500 सूखने की कगार पर पहुंच गए हैं. 11 जून को शनिवार और 12 जून को रविवार की छुट्टी होने के कारण तेल डिपो बंद रहे. जिसके कारण आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि रिलायंस व एस्सार के पंप तेल की बिक्री नहीं हो रही है.

ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi के मुद्दे पर केंद्र पर भड़के अशोक गहलोत, कहा- 'इस सरकार ने मचा रखा है आतंक'

BPCL और HPCL के प्रमुख को लिखा पत्र 
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीपीसीएल के डिपो ने तेल की कमी के लिए वैश्विक संकट होने का कारण बताया है. राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के प्रदेशध्यक्ष सुनीत बगई ने इसके लिए BPCL और HPCL के प्रमुख को पत्र लिखकर इस मामले में अवगत कराया है. हालाकिं दोनों कंपनियों की ओर से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Petrol-Diesel Crisis Ban on supply of 4500 pumps oil will be available only for 8 hours rajasthan
Short Title
Petrol-Diesel को लेकर अब नया संकट! 4500 पंप की सप्लाई पर रोक, 8 घंटे मिलेगा तेल
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Petrol Diesel Price
Date updated
Date published
Home Title

Petrol-Diesel को लेकर अब नया संकट! 4,500 पंप की सप्लाई पर रोक, सिर्फ 8 घंटे मिलेगा तेल