डीएनए हिंदीः तमिलनाडु में बीजेपी (BJP) के दफ्तर पर एक शख्स ने हमला कर दिया. जानकारी के मुताबिक यह हमला रात करीब एक बजे किया गया. इसमें बीजेपी दफ्तर पर कथित रूप से पेट्रोल बम फेंका गया है. इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.  

एक आरोपी गिरफ्तार
बीजेपी के दफ्तर पर पेट्रोल बम फेंकने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी कडुका विनोथ एक हिस्ट्रीशीटर है. पुलिस के मुताबिक वह पैसे लेकर पहले भी पेट्रोल बम फेंक चुका है. इससे पहले वह 2015 में शराब की दुकान और 2017 में एक पुलिस स्टेशन पर भी पेट्रोल बम फेंक चुका है. 

यह भी पढ़ेंः द्वारका में पुलिस कर्मियों को बांटी गई 'हिफाजत' किट, Covid से करेगी रक्षा

भाजपा के कराटे त्यागराजन ने इस वारदात की जानकारी देते हुए कहा कि भाजपा कार्यालय पर लगभग 1:30 बजे एक पेट्रोल बम फेंका गया है. उन्होंने कहा कि इसी तरह की घटना 15 साल पहले डीएमके की भूमिका के साथ हुई थी. हम इस घटना के लिए तमिलनाडु सरकार (भूमिका) की निंदा करते हैं…हमने पुलिस को भी सूचित किया है…भाजपा कैडर ऐसी चीजों से नहीं डरते हैं.

यह भी पढ़ेंः कब गिराए जाएंगे नोएडा के Supertech Twin Towers?

इससे पहले, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 29 भारतीय मछुआरों तथा उनकी मछली पकड़ने की 79 नौकाओं की रिहाई के लिए हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया. श्रीलंकाई नौसेना द्वारा कुछ ही हफ्तों में तमिलनाडु के मछुआरों की गिरफ्तारी की तीसरी घटना पर प्रधानमंत्री का ध्यान आकृष्ट करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस घटना से राज्य की जनता को सदमा लगा है. 

Url Title
petrol bomb attack in tamil nadu bjp office karate tyagrajan confirmed 
Short Title
तमिलनाडु के BJP ऑफिस पर पेट्रोल बम से हमला, आधी रात 1 बजे फेंका गया बम
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
petrol bomb attack in tamil nadu bjp office karate tyagrajan confirmed 
Caption

petrol bomb attack in tamil nadu bjp office karate tyagrajan confirmed 

Date updated
Date published
Home Title

तमिलनाडु के BJP ऑफिस पर पेट्रोल बम से हमला, आधी रात 1 बजे फेंका गया बम