डीएनए हिंदी: शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) ने  NDA की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने का फैसला किया. सुखबीर बादल शुक्रवार को द्रौपदी मूर्मू से मिलने यूटी गेस्ट हाउस पहुंचे. बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने गुरुवार को पूर्व सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल से बात की थी और राष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के लिए समर्थन मांगा था.

वहीं, चडीगढ़ में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जिस तरह से सिख समुदाय पर अत्याचार किए हैं उसे देखते हुए हम कांग्रेस के साथ कभी नहीं जाएंगे.

 

नड्डा ने फोन पर सुखबीर बादल से की थी बात
जानकारी के मुताबिक, फोन पर हुई इस बातचीत के दौरान बादल ने नड्डा को कोई ठोस आश्वासन नहीं दिए थे लेकिन उन्होंने कहा कि अकाली दल के नेताओं से चर्चा करने के बाद उन्हें अपनी राय से अवगत करा देंगे.  राष्ट्रपति पद की राजग उम्मीदवार के रूप में मुर्मू द्वारा नामांकन दाखिल करने के बाद से नड्डा विभिन्न गैर-राजग दलों से फोन पर बात कर रहे हैं और उनसे मुर्मू के लिए समर्थन मांग रहे हैं.

ये भी पढ़ें- 'सिर चढ़ा सत्ता का नशा, बिगाड़ा देश का माहौल', Nupur Sharma को सुप्रीम कोर्ट की 10 बड़ी फटकार

कृषि कानूनों की वजह से NDA से अलग हुआ थी अकाली
गौरतलब है कि केंद्र सरकार के 3 विवादास्पद कृषि कानूनों के विरोध में अकाली दल राजग से बाहर हो गया था और उसकी नेता हरसिमरत कौर बादल ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था. साथ ही दशकों पुराना दोनों दलों को गठबंधन टूट गया था.

ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट के Verdict के बाद राहुल गांधी का तीखा हमला, 'मोदी-शाह ने बनाया देश में नफरत का माहौल'

BSP के साथ लड़ा विधानसभा चुनाव
इस साल की शुरुआत में पंजाब विधानसभा के चुनाव में अकाली बदल ने बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ा था जबकि भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखदेव सिंह ढींढसा के नेतृत्व वाले दलों के साथ गठबंधन किया था. हालांकि भाजपा और अकाली दल को इस चुनाव में कोई खास सफलता हासिल नहीं हुई.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Pesidential Election 2022 Shiromani Akali Dal will support Draupadi Murmu said this about Congress
Short Title
Presidential Election 2022: द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करेगा शिरोमणि अकाली दल
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सुखबीर सिंह बादल (फोटो-ANI)
Caption

सुखबीर सिंह बादल (फोटो-ANI)

Date updated
Date published
Home Title

Presidential Election 2022: द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करेगा शिरोमणि अकाली दल, कांग्रेस के लेकर कही ये बात