डीएनए हिंदी: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) को बुलडोजर की राजनीति पर जमकर घेरा है. उन्होंने कहा है कि बुलडोजर(Bulldozer) ने देश के संविधान और लोकतंत्र को खराब कर दिया है.
महबूबा मुफ्ती ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) में सब कुछ बेचा जा रहा है. ऐसी स्थिति में जल्द चुनाव होने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं. महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि जम्मू और कश्मीर को प्रयोगशाला (Laboratory) में बदल दिया गया है. कश्मीर की राजनीतिक प्रक्रिया (Political Process) को नष्ट कर दिया गया है.
खतरे में है जम्मू-कश्मीर का वजूद, BJP से मुक्ति अंग्रेजों से आजादी पाने से ज्यादा बड़ी बात: Mehbooba Mufti
महबूबा मुफ्ती ने कहा, 'जम्मू और कश्मीर के लोग पीड़ित हैं क्योंकि बुलडोजर ने संविधान और लोकतंत्र को प्रभावित किया है. जम्मू-कश्मीर के मामलों को रिमोट कंट्रोल से चलाया जा रहा है.'
राजनीतिक प्रक्रिया हो गई है तबाह
महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि मुख्यधारा के राजनीतिक दलों को बुलडोजर का शिकार बनाया जा रहा है. पीडीपी प्रमुख ने कहा है कि हमें कहीं नहीं जाने दिया जा रहा है. नेताओं को उनकी सुरक्षा से वंचित किया जा रहा है. राजनीतिक प्रक्रिया पूरी तरह से नष्ट हो गई है.
The Kashmir Files की बात करते-करते रो पड़े कश्मीर के ये पूर्व उपमुख्यमंत्री
PM Modi के किस बयान पर भड़कीं हैं महबूबा मुफ्ती?
जम्मू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू में कहा था कि जम्मू-कश्मीर में युवाओं को उनके पिता और दादाजी का सामना नहीं करना पड़ेगा. महबूबा मुफ्ती ने कहा, 'हां, पीएम का यह कहना सही है कि यहां के युवा क्या नहीं देखेंगे. उनके दादा और पिता ने देखा है कि उन्हें यूएपीए के तहत बुक किया जाएगा, NIA और अन्य एजेंसियों द्वारा परेशान किया जाएगा, उन्हें जेल भेजा जाएगा. उन्हें तिहाड़ जेल में ट्रांसफर कर दिया जाएगा. उनके लिए रोजगार गैर-स्थानीय लोगों को दिया जाएगा. उनकी जमीन दूसरों को दी जाएगी. रेत के ठेके, चमत्कार और अन्य गैर-स्थानीय लोगों को दिए गए हैं.'
Hijab Verdict: Kashmir के सियासी दल निराश! जानिए महबूबा मुफ्ती ने क्या कहा
छीनी जा रही है लोगों की जमीन
महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि पीएम युवाओं के बारे में बात कर रहे हैं लेकिन मैं यह समझने में फेल हूं कि वह किसका जिक्र कर रहे थे, जिन पर यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है या जिनकी जमीन छीनी जा रही है?
J&K के चार पूर्व CM की सुरक्षा में होगी कटौती, SSG की हटेगी तैनाती
'रमजान के महीने में अंधेरे में जी रहे हैं लोग'
महबूबा मुफ्ती ने कहा, 'यहां के लोगों को रमजान के पवित्र महीने में भी अंधेरे में धकेल दिया गया है. सरकार ने जम्मू-कश्मीर को अंधेरे की ओर धकेलने में कोई कसर नहीं छोड़ी।.वर्तमान सत्ता का नजारा पर्याप्त सबूत है.'
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Bulldozer ध्वस्त कर रहा है भारतीय संविधान, खत्म हो रहा लोकतंत्र, BJP पर भड़कीं महबूबा मुफ्ती