डीएनए हिंदी: बिहार की राजधानी पटना की गायघाट महिला रिमांड होम (Gai Ghat Remand Home) मामले में अब एक और पीड़िता सामने आ गई है. बीते मंगलवार की शाम महिला विकास मंच की टीम पीड़िता नंबर 2 को लेकर पटना के महिला थाने पहुंची. पीड़िता ने महिला थाने को लिखित शिकायत सौंपी है. इस दौरान पीड़िता नंबर 2 ने भी सुपरिटेंडेंट वंदना गुप्ता के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

शिकायत दर्ज कराते हुए महिला ने बताया कि साल 2018 में वंदना गुप्ता के यहां उसके साथ बेहद गलत व्‍यवहार किया गया. महिला ने कहा, पहली पीड़िता ने जो भी आरोप लगाए हैं, वे सही हैं. रिमांड होम में वह चार साल रही, उसे भी मुजफ्फरपुर में काम दिलाने के नाम पर गलत लोगों के हाथों सौंप दिया गया था. हालांकि वह किसी तरह उनके चंगुल से निकलकर बाहर आई. 

पीड़िता ने इस बात पर भी मुहर लगाई कि कैसे रिमांड होम के भीतर लड़कों को भेजा जाता था, मानसिक तौर पर कमजोर लड़िकयों को कैसे नशे का इंजेक्शन और दवाएं दी जाती थी. पहले सामने आए वीडियो में जिस तरह पीड़िता नंबर 1 ने वंदना गुप्ता के ऊपर गंभीर आरोप लगाए थे, ठीक उसी तरह के आरोप लगाते हुए पीड़िता नंबर 2 ने भी रिटेन कंप्लेन दर्ज कराई है.

ये भी पढ़ें- Karnatka Hjab Row: कौन है विरोध का परचम लहराने वाली पोस्टर गर्ल मुस्कान खान?

गौरतलब है कि इससे पहले भी एक पीड़िता ने रिमांड होम के अंदर हो रहे इस घिनौने काम को पुलिस प्रशासन के सामने रखा था. पीड़िता ने मीडिया के सामने आकर रिमांड होम की सुपरिटेंडेंट वंदना गुप्ता पर गंभीर आरोप लगाए थे. पहली पीड़िता का आरोप था कि केयर होम में रहने वाली महिलाओं और बच्चियों को दवा देकर जबरन अनैतिक कार्यों के लिए मजबूर किया जाता है.

वहीं इसके बाद दो फरवरी के दिन पीड़िता नंबर 2 का एक ऑडियो सामने आया जिसे महिला विकास मंच द्वारा सुनाया गया था. संस्था का दावा था कि दूसरी पीड़िता भी जल्द ही सामने आएगी.

इतनी देरी क्यों?
कहा गया कि इन लड़कियों को इतना डरा धमका और मानसिक रूप से कमजोर कर दिया गया था कि वो इससे पहले रिमांड होम के खिलाफ जाने की हिम्‍मत नहीं जुटा पाईं थी लेकिन कोर्ट के संज्ञान लेने के बाद अब एक के बाद एक लड़कियां सामने आ रही हैं. कोर्ट ने मामले पर सुनवाई शुरू कर दी है. अगली सुनवाई 11 तारीख को होनी है. पहले पीड़िता के वकील का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर दूसरी पीड़िता को गवाही के लिए प्रस्‍तुत किया जा सकता है. हालांकि लड़की इस मामले में मीडिया के सामने नहीं आना चाह‍ती है.

Url Title
Patna Remand Home Case Another victim came in front complaining about Vandana Gupta
Short Title
Remand Home Case: एक और पीड़िता आई सामने, कहा-नशे की दवा देती थी वंदना गुप्ता
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Patna Remand Home Case: एक और पीड़िता आई सामने, कहा- नशे की दवा देती थी वंदना गुप्ता
Date updated
Date published
Home Title

Patna Remand Home Case: एक और पीड़िता आई सामने, कहा- नशे की दवा देती थी वंदना गुप्ता