Patna News: बिहार में जंगलराज फिर से लौट रहा है. राजधानी पटना में शनिवार शाम उस समय तहलका मच गया, जब बेखौफ बदमाश हाथों में हथियार लेकर पटना के एशियन अस्पताल में घुस गए. बदमाशों ने सीधे अस्पताल के डायरेक्टर रूम में पहुंचकर डायरेक्टर सुरभि राज पर फायरिंग कर दी. बेखौफ अंदाज में बहुत सारी गोली बरसाने के बाद बदमाश फरार हो गए. डायरेक्टर को 5 से 6 गोलियां लगी हैं, जिससे उनके गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है. पटना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.
बदमाशों की पहचान नहीं हो सकी
पटना के अगमकुआं थाना इलाके में धनुकी मोड़ के पास एशियन अस्पताल है. अस्पताल की डायरेक्टर सुरभि राज शनिवार शाम को अपने चैंबर में बैठी हुई थी. बदमाश अस्पताल में घुसकर सीधे उनके चैंबर में पहुंचे और गोलियां बरसा दीं. इसके बाद बदमाश फरार हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस अपने साथ फोरेंसिक टीम को लेकर मौके पर पहुंच गई. सुरभि के शरीर पर बने जख्मों से पुलिस ने 5-6 गोलियां लगने की आशंका जताई है. अस्पताल से मौजूद लोगों से पूछताछ में हत्यारों की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस अस्पताल और आसपास के प्रतिष्ठानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों से बदमाशों की पहचान करने की कोशिश कर रही है.
पटना एम्स में मृत घोषित की गईं डायरेक्टर
सुरभि राज को गोली लगने से गंभीर घायल होने पर Patna Aiims में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस जांच में सामने आया है कि हत्यारे अस्पताल में एक मरीज के परिजन बनकर घुसे थे. उन्हें सुरभि राज के चैंबर की जानकारी थी. इसलिए वे मरीजों के वार्ड में जाने के बजाय सीधे डायरेक्टर चैंबर में पहुंचे और वहां बैठी सुरभि राज पर ऑटोमैटिक हथियारों से गोलियां बरसा दीं.
पटना में हालिया दिनों में बदमाशों का दूसरा दुस्साहस
पटना में बदमाशों के खुलेआम दुस्साहस करने का यह हालिया दिनों में दूसरा मामला है. कुछ दिन पहले कंकड़बाग इलाके में डकैती के लिए घर में घुसे बदमाशों को पुलिस ने वहीं घेर लिया था. बदमाशों और पुलिस के बीच करीब दो घंटे तक फायरिंग होती रही. आखिर में गोलियां खत्म होने पर बदमाशों ने सरेंडर किया था.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Crime News
बिहार में फिर जंगलराज, सरेआम पटना के नामी हॉस्पिटल में घुसकर डायरेक्टर को गोलियों से भूना